जावरा। मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान मे स्वच्छता जागरूक, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। जिसमे माय भारत (मेरा युवा भारत) एवं जनभियान की नवांकूर संस्था चित्रांश सामाजिक वेलफेयर सोसाइटी जावरा, भगतसिंह युवा मंडल की उपस्थित मे कराई गई। जिसमे मुख्य कार्यपाल अधिकारी जनपद जावरा बलवंत नलवाया, मेरा युवा भारत जिला अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, जन अभियान ब्लाक जावरा समन्वय युवराज सिंह पवाँर, मेरा युवा भारत जिला सलाकार समिति सदस्य राहुल ओसतवाल, वार्ड 29 पार्षद एवं सांसद प्रतिनिधि शिवेंद्र माथुर, स्वच्छता भारत मिशन ब्लाक जावरा समन्वय मंगलसिंह चौहान, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद नितेश धाकड़ अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। अथितियों द्वारा बालक बालिका को पुस्कार वितरण एवं स्वछता शपथ और स्वच्छता की रैली कर शास्त्री हाल बगीचे मे सफाई करी गई। मेरा युवा भारत सम्यवक जावरा विशवेंद्र माथुर,भगतसिंह युवा मंडल अध्यक्ष अभिषेक खराड़ी, दिपेन्द्र सिंह, अब्बास बोहरा, नवीन बैरागी, घनश्याम राठौड़, युवराज सिंह सिसोदिया, लक्की खोईवाल, सागर बारसोलिया, गौतम राठौड़, नेहा कसेरा, सुशीला, अनामिका, सुषमा, तनीषा भाटी, शिवानी डामोर, मोहित भाटी, भावेश मोदी आदि उपस्थित थे। आभार मेरा युवा भारत जावरा समन्वयक विशवेंद्र माथुर ने किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.