– विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरुस्कृत
– भारत मिशन और अमृत योजना के तहत प्रधानमंत्री ने किया 685 करोड़ रुपए के कार्यो का वर्चुअली लोकापर्ण
जावरा। स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े का आयोजन 17 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूम्बर, 2024 गांधी जयंती तक नगर पालिका परिषद् जावरा द्वारा किया गया। जहां प्रतिदिन स्वच्छता संबंधित गतिविधियां शहर के विभिन्न स्थानों, कमला नहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सी.एम. राईज जावरा, सेण्डपॉल स्कूल जावरा, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल जावरा, महावीर नेशनल कांवेंट स्कूल जावरा, माधवानन्द स्कूल जावरा, एकीकृत काटजू स्कूल बोर्डिया कुआ जावरा एवं निकाय में आयोजित की गई। जहां प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर निकाय द्वारा प्रमाण पत्र, केप एवं शिल्ड प्रदान की गई। नगर पालिका द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन के अतिथि नपाध्यक्ष अनम कड़पा, उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, नगर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, सीएमओ दुर्गा बामनिया, स्वास्थ चेयरमेन यास्मीन इमरान कबाड़ी, राजस्व चेयरमेन लोकेश विजवा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर बबली गंभीर, पार्षद सुलेमान सेठ, सोनु सोलंकी, रजत सोनी, पार्षद प्रतिनिधि दशरथ कसानिया, राजेश धाकड़, निजामुद्दीन ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलीत कर स्वच्छ भारत मिशन एवं अमृत योजना अंतर्गत 685 करोड़ की परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुवल के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लाईव प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया गया।सफाई के क्षैत्र में कार्य करने वालों को किया सम्मानित –
उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका में कार्यरत सफाई क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले सफाई मित्रों, मेंट, दरोगा, उद्यान शाखा, जलप्रदाय शाखा, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग एवं क्लीन इण्डिया आदि के 100 से अधिक अधिकारी कर्मचारीगणों का स्वागत सम्मान केप, टी-शर्ट, प्रमाण-पत्र एवं शिल्ड प्रदान कर सम्मान उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया।
इन्होने किया स्वागत –
अतिथियों का स्वागत लोकेश कुमार विजयवर्गीय प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, दशरथ चौहान, ऋतु सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम पुष्पराज व्यास, हरेन्द्र सेमिल, सुनिल कण्डारें, प्रदीप खरें, ऋषभ कश्यप, महेश जर्मन, सिद्दीक बैग, रशीद खान, उमेश कल्याणें, नन्दलाल पाल्या, शाहनवाज खान, राजकुमार शिन्दें एवं सभी मेट दरोगा सफाईकर्मी, छात्र छात्राऐं, क्लीन इण्डिया एनजीओ कर्मी आदि उपस्थित रहें। संचालन पुखराज बिड़वान ने किया। आभार सहायक यंत्री एवं नोडल अधिकारी शुभम सोनी ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.