जावरा। भारतीय जनता पार्टी जिला रतलाम मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार सुखेड़ा मण्डल अध्यक्ष रितेश जैन की अध्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पं अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। श्री गंगा मैरिज गार्डन से दोपहर 12 बजे सुखेड़ा नगर में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चल समारोह निकाला गया। दोपहर 1 बजे श्री गंगा मैरिज गार्डन पर अ. भा. कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य के.के. सिंह कालूखेड़ा, विधानसभा महेश सोनी, विधानसभा संयोजक बद्रीलाल शर्मा उपस्थित रहे। संचालन कैलाश बारोंड ने किया। आभार दिलीप कारपेंटर ने माना।