जावरा। स्वयं भू आद्य शक्ति पीठ श्री अम्बेमाताजी पहाड़ी सुजापुर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के साथ पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक श्री रुद्र महायज्ञ और शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की रविवार को पूर्णाहूति हुई। अनुष्ठान की पूर्णाहूति के बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसादी का लाभ लिया। सकल पंच सुजापुर द्वारा सुजापुर पहाड़ी स्थित माताजी मंदिर प्रांगण में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के साथ ही पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक श्री रुद्र महायज्ञ के साथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया। जिसमें यज्ञाचार्य संस्कार ऋषि पं. दिनेश व्यास नीलकंठ धाम घटवास रहे, वहीं सात दिवसीय कथा का रसपान कथा प्रवक्ता राष्ट्रसंत प्रीतम महाराज ने करवाया। कथा के लाभार्थी रमेशचन्द्र पार्वती सिंघल परिवार रतलाम रहे तथा महाप्रसादी का लाभ राधेश्याम, ओमप्रकाश, अनोखीलाल प्रजापति परिवार सुजापुर ने लिया। रविवार को शुभ मुर्हूत में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा हुई, जिसके बाद महायज्ञ की पूर्णाहूति के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के बाद भक्तों के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया गय। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसादी का लाभ लिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.