जावरा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का अध्ययन ध्रमण कार्यक्रम ग्राम सोहनगढ़ में आयोजित किया गया इस दौरान परिषद एवं हार्टफुलनेस संस्था के संयुक्त कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने 600 पौधों का रोपण किया।
परिषद के ब्लाक समन्वयक युवराज सिंह पंवार ने कहा शुद्ध पर्यावरण से ही धरती पर मानव जीवन एवं अन्य जीवों का जीवन संभव है और पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है। मनुष्य कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है पेड़ पौधे उसे ग्रहण करते हैं बदले में पेड़ पौधे हमें प्राण वायु ऑक्सीजन देते हे सभी एक दूसरे के पूरक हैं बिना पेड़ धरती पर किसी का भी जीवन सुरक्षित नहीं है अत: हम सबको मिलकर धरती को हरा भरा करने का प्रयास करना चाहिए।
हार्टफु लनेस ने गोद ली पहाड़ी –
हार्टफुलनेस द्वारा पहाड़ी को गोद लेकर वृहद पौधारोपण किया गया है जो की प्रशंसनीय और सबके हित में हे हम सबको इस पवित्र कार्य में सहयोग देना चाहिए। हार्ट फुलनेस के सेंटर कॉआर्डिनेटर शुभोध शर्मा, वालेंटियर रेखा शर्मा द्वारा पौधारोपण से पहले पौधे को लगाने के तरीके, पौधों को जीवित रखने के लिए किन किन संसाधनों की अवश्यकता होती हैं। उनके बारे में साथ ही अलग अलग प्रजाति के पोधो एवं जैव विविधता के बारे में विस्तृत रूप में बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सोहनगढ़ के उन्नत किसान हेमन्त कुमार पाटीदार के पॉली हाउस में सब्जियां के उत्पादन जैविक कृषि नाडेप भू नाडेप और गोबर गैस संयंत्र के बारे में जानकारी दी गई ताकि जैविक कृषि को बढ़ावा मिल सके। विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ साथ अध्यन भ्रमण से प्रेक्टिकल कार्य दिखाया गया ताकि उन्हें कार्य देख कर वास्तविक कार्य करने की प्रेरणा मिल सके। इस अवसर पर परामर्श दाता देवीसिंह राठौर,दिलीप पाठक,अर्पित शिकारी,श्रीमती विनीता सिंह पंवार, इंदिरा जोगी सहित विद्यार्थी उपस्थित थेl