जावरा। श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भक्तमंडल के सदस्य अजीत चत्तर को श्री सौधर्म वृहत्त तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ जावरा के अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर भक्तमंडल के सदस्यों ने उनका आत्मीय बहुमान किया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने चत्तर के नेतृत्व में समाज की प्रगति एवं सेवा कार्यों की शुभकामनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर चिंतामणि पार्श्वनाथ भक्त मण्डल के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार हरण, संजय मेहता, राजकुमार मारवाड़ी, प्रदीप बोरदिया, आशीष मेहता, अनिल श्रीश्रीमाल, संजय चपड़ोद, कमल चोरडिय़ा, महेन्द्र पोखरना, महावीर चंद्रावत, अमित चंद्रावत, श्रीपाल जैन चपड़ोद , कैलाश चोपड़ा, दिनेश जैन हिंगड, दिनेश ओस्तवाल एवं समाजजन उपस्थित रहे।