– श्री हनुमान चालिसा समिति के आयोजन में उमडेगें हजारों श्रीराम भक्त
जावरा। भारत वर्ष के हर सनातनी के आराध्य प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव बुधवार को समुचे देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रभुश्रीराम की पुजा अर्चना के साथ ही प्रभु की महाआरती उतारी जाएगी साथ ही विभिन्न धार्मिक आयोजन भी होंगे। इसी कड़ी में जावरा शहर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान चालिसा समिति द्वारा श्रीराम नवमी के अवसर पर प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों की संख्या में रामभक्त जुटेंगे तो धर्म सभा और शोभायात्रा में संतो का भी जमावड़ा होगा। वहीं पूर्व संध्या में मालीपुरा स्थित मठ मंदिर पर ओजस्वी वक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ की धर्मसभा का आयोजन भी समिति ने रखा है। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी कुलश्रेष्ठ को सुनने उमडेंगे। श्री हनुमान चालिसा समिति पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12 बजे नयामालीपुरा स्थित मठ मंदिर पर प्रभुश्रीराम की महाआरती और प्रसादी के बाद धर्म सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में आचार्य रामस्वरुप ब्रह्माचारी महाराज (उज्जैन), अंतराष्ट्रीय ओजस्वी कवि मुकेश मोलवा, संत नरेन्द्र गिरी नरसिंहगढ़, श्रीश्री 1008 मंगलदास महाराज, महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी मधुसुदानंद महाराज (सेमलिया धाम), योगाचार्य महंत सुधाकरपुरी महाराज (उतिष्ठ भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष), गुरुदेव मनोज कश्यप (शेरपुर), कमलेश शास्त्री (मुख्य पुजारी खाटु श्याम मंदिर जावरा), श्री श्री 108 रामानंद सरस्वती, श्री श्री हंसराज महाराज बापू (अकेला हनुमान मंदिर जावरा) सम्बोधित करेंगे। धर्मसभा के पश्चात मठ मंदिर से प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा प्रारंभ होगी।
बालिकाओं का ढोल नगाड़ा और प्रभु की झांकी से रहेगा आकर्षण –
श्री हनुमान चालिसा समिति पदाधिकारियों ने बताया कि नयामालीपुरा स्थित मठ मंदिर से प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा प्रारंभ होगी। जिसमें 10 डीजे के साथ बालिकाओं की ढोल नगाड़ा पार्टी, प्रभु श्रीराम की आकर्षक प्रतिमा और और झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी। शोभायात्रा मठ मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ामालीपुरा, भडभुंजा चौक, बजाजखाना, घंटाघर चौराहा, कोठी बाजार, नीमचौक, लक्ष्मीबाई मार्ग, रतलामी गेट, हास्पिटल रोड़, पहाडिय़ा रोड़, सुतारीपुरा, आजाद चौक, सोमवारियां, गोवर्धननाथ मंदिर चौराहा, शुक्रवारियां, पीपलीबाजार, जवाहर पथ, चुड़ी बाजार से छोटामालीपुरा होकर पुन: मठ मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.