– शहर के मंदिरों में पर हो रही आकर्षक विद्युत सज्जा, मंदिरों पर होने लगी सफाई
– शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में भी 15 से 22 जनवरी तक प्रतिदिन हो रहे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान
जावरा। जैसे-जैसे 22 जनवरी नजदीक आ रही है, वैसे वैसे रामभक्तों पर प्रभु की भक्ति चढ़ती जा रही है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हो चुके है, जिसको लेकर पुरे देश में दीपावली जैसा माहोल बना हुआ है। वर्ष 2024 की दीपावली तो आना दूर है लेकिन जनवरी में ही दीवाली मनाने की तैयारी में देशवासी जुटे है। इसी कड़ी में जावरा भी प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरी तरह से राममय हो गया है। शहर के हर गली, मोहल्ला, प्रमुख बाजार तथा हर मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। घरों के साथ ही बाजारों में केसरिया ध्वज लहारा रहे है। बीते 15 दिनों से प्रभातफैरी निकाली जा रही है, वहीं अब सांयकाल में भी सांयफैरी भी रामभक्तों द्वारा निकाली जाने लगी है। शहर के सभी मंदिरों पर भी आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ ही 22 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान जारी है, जिसमें शाम को महाआरती उतारी जा रही है, प्रसादी वितरित की जा रही है। अधिकांश मंदिरों पर 22 जनवरी को बड़े आयोजनों के साथ ही भंडारों का आयोजन भी रखा गया है।
2024 की पहली दीवाली पर सजा फटाका बाजार –
यु तो रोशनी का पर्व दीवाली अभी दूर है, लेकिन 500 साल बाद भगवान श्रीराम की अयोध्या में वापसी के चलते देश के प्रधानमंत्री ने पुरे देश में दिवाली मनाने का आव्हान किया है, जिसके चलते वर्ष 2024 की पहली दीवाली 22 जनवरी को मनाई जा रही है, इसको लेकर शहर के मैला मैदान पर दीवाली की तरह फटाका मार्केट भी सज गया है। ताकि लोगों को फटाके खरीदने में किसी प्रकार की समस्या ना हो और श्रीराम का उत्सव हर्ष के साथ मनाया जा सके। फटाका एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल (गप्पी) ने बताया कि करीब 30 लोगों ने फटाका दुकान लगाने की अनुमति ली है, लेकिन अब तक केवल 16 दुकाने ही यहां पर लगी है। शेष दुकाने लगना अभी बाकी है।
मंदिरों पर चल रहा स्वच्छता अभियान –
श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आव्हान किया था। जिस पर चौपाटी स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर पर भी गुरुवार को सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद व सांसद प्रतिनिधि शिवेंद्र माथुर, दरोगा करण कल्याणे, जयशिव कंडारे, अभिषेक खराड़ी, कैलाश मोदी, रितेश भट्ट, अनोखी कठेड़ आदि उपस्थित रहे।