– मेवा नगरी का मुख्य द्वार, भव्य गोले की ज्योत, जगमगाते दीपक की रोशनी एवं भक्ति स्थल रहा आकर्षण का केंद्र
जावरा। श्री नाकोड़ा भैरव भक्त मंडल द्वारा जावरा नगर में इतिहास रचते हुए श्री नाकोड़ा भैरव की महाभक्ति संध्या का आयोजन खाचरौद रोड़ स्थित बीएलएम पैलेस पर आयोजित किया गया। जिसमें मेवा नगरी का मुख्य द्वार, भव्य गोले की ज्योत, जगमगाते दीपक की रोशनी एवं भक्ति स्थल मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। महाभक्ति में भव्य ज्योत प्रज्वलित करने का लाभ सकलेचा परिवार (सुशील मेडिकल) जावरा द्वारा लेकर आरंभ किया एवं साथ ही महाभक्ति के मुख्य लाभार्थी का लाभ विजया देवी स्व.प्रकाशचंद्र चत्तर द्वारा लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केबीनेट मंत्री और जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, अध्यक्ष जैन अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल महाराष्ट्र (राज्य मंत्री) एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ अध्यक्ष महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स ललित गांधी, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैन कान्फ्रेंस नई दिल्ली महेश डाकोलिया, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अखिल भारतीय अल्पसंख्यक महासंघ सौरभ भंडारी के साथ प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ उमेश जैन (उन्हैल), विजय पितलिया (रतलाम), राजकुमार जैन (उन्हेल), गौरव दुग्गड (चापड़ा), भूपेंद्र जैन रतलाम एवं राष्ट्र्र संत श्री नमन वैष्णव उपस्थित रहे।
अल्पसंख्यक समुदाय की योजनाओं से कराया रुबरु –
आयोजन के दौरान ललित गांधी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को शासन की योजनाओं से रूबरू कराते हुए करोड़ों रुपए के लाभ को ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके उसके लिए वह हमेशा प्रयासरत है और कोई भी व्यक्ति महासंघ के माध्यम से मध्य प्रदेश में भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। श्री नाकोड़ा भक्त मंडल के संस्थापक यश जैन ने बताया कि संस्था द्वारा हर पूनम पर नाकोड़ा तीर्थ यात्रा नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं। संस्था सामाजिक कार्य करते हुए संस्था नित नए आयाम स्थापित कर रही है, कई युवाओं को धर्म से जोडऩे का कार्य कर रही है।इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति –
संस्था अध्यक्ष विपिन बरैया ने बताया कि कार्यक्रम में महाभक्ति का समां बांधने का कार्य भैरव जगत के सुप्रसिद्ध संगीतकार संघवी दीपक करणपुरिया प्रतापगढ़, वैभव सोनी नाथद्वारा, दीपक राव बालोतरा, राहुल झाबक रायपुर रहे। संस्था द्वारा भव्य लकी ड्रा खोले गए जिसमें 6 चांदी के सिक्के एक सोने की गिन्नी का लाभ महाभक्ति में पधारे धर्म प्रेमी बंधुओ को उपहार स्वरूप भेंट किए गए। अंत में पाश्र्वनाथ भगवान की आरती का लाभ अशोक कुमार प्रतीक सावनसूखा परिवार ने लिया। 1008 दीपों से नाकोड़ा भैरव की महाआरती का लाभ सुशील कोचट्टा, अभय सुराणा मित्र मंडल ने लिया। कार्यक्रम में सभी समाजो के अध्यक्ष और कई गणमान्य नागरिक के साथ ही बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी उपस्थित दर्ज कराई।भक्त मंडल के ये सदस्य रहे उपस्थित –
श्री नाकोड़ा महाभक्ति में संस्था के संदीप श्री श्रीमाल, शेखर नाहर, नरेंद्र गोधा, आदर्श दख, प्रतीक सावनसूखा, अर्पित सकलेचा, वैभव चोपड़ा, सोनू छाजेड़, सुनील पोखरना, विशाल चत्तर, कांतिलाल औरा, पुनीत चौरडिया, अर्पित चत्तर, अमित चत्तर, पंकज श्री श्रीमाल, तनिश जैन, राहुल पटवा, दिव्य छाजेड़ , चर्चित चत्तर, अमन चत्तर, दिनेश ओस्तवाल, शैलेश श्रीश्रीमाल, अंकुर कटारिया, गौरव मूणत, रुपेश कोचट्टा, सौरभ दुग्गड, राजेंद्र खारीवाल, जितेश चत्तर, पंकज चौहान, निकुंज भटेवरा, संदीप नाहटा, रोहित जैन, गौरव भंडारी, राहुल छाजेड़, शुभ चत्तर, आलोक जैन, अतुल ललवानी , राजशेखर भंडारी, राजकुमार श्रीमाल, आशीष कोठारी, सुधीर कोचट्टा आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार मोनू छाजेड़ ने माना।