– श्री मणिभद्र मंदिर पर चढ़ाया नारियल का तोरण द्वार, मंदिरों में रखी निमंत्रण पत्रिकाएं
जावरा। श्री मणिभद्र मंदिर जीर्णोद्धार की 15 वीं वर्षगांठ सकल श्रीसंघ एवं मणिभद्र भक्त मंडल द्वारा हर्षोल्लास के साथ 24 मार्च रविवार को मनाई जाएगी। धार्मिक आयोजन की निमंत्रण पत्रिका का शुभ मुहूर्त में लेखन कार्य किया गया। जिसमें सर्वप्रथम नगर के सभी मंदिरों में विराजित परमात्मा के नाम की पत्रिका लिखी गई। सर्वप्रथम नवकार मंत्र का जाप कर पत्रिका लिखने के पश्चात विधी विधान से पत्रिका का पूजन कर नगर के जैन मंदिर, स्थानक आदि में विराजित परमात्मा, गुरुदेव से कार्यक्रम की सफलता की विनती के साथ पत्रिका चढाई गई। मणिभद्र मंदिर में नारियल का तोरण द्वार भी बांधा गया। पत्रिका लेखन कार्य के दौरान चंद्रप्रकाश ओस्तवाल, अजय सकलेचा, अभय चौपडा, पंकज कांठेड, अनिल चौपडा, राजेश वरमेचा, मंगलेश मेहता, हसमुख चत्तर, दिलीप चत्तर, सुभाष डूंगरवाल, चिराग चौपडा, श्रीपाल कोचट्टा, अशोक झामर, अनिल चपडोद, संदीप रांका आदि उपस्थित थे।