– श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों ने किया मंचन
जावरा। श्री माधवानन्द एकेडमी पर श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा शबरी की प्रतीक्षा व प्रभु श्री राम के दर्शन का मनमोहक नाट्य मंचन किया गया। इस अवसर पर श्रीराम के भजनों पर नृत्य, श्री राम की आकृति, हनुमान चालीसा और राम स्तुति की गई, वहीं राम दरबार सजाया गया। इस दौरान समुचा स्कूल राममय हो गया।