– भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, समाजसेवी भगवानदास बैरागी रहे अतिथि
जावरा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जन सेवा समिति जावरा द्वारा 1111 तुलसी जी के पौधों का गमले सहित वितरण किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, समाजसेवी भगवानदास बैरागी, पूर्व नगर पालिका परिषद पार्षद प्रतिनिधि शिखर धारीवाल, पार्षद शिवेंद्र माथुर, जावरा सेन समाज के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा अतिथि रहे। अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारी गई। आरती के पश्चात तुलसी पौधों का वितरण किया गय। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट आशीष सैनी, सचिव आदर्श शर्मा, कोषाध्यक्ष नागेश पोरवाल के साथ गौरव बाफना, रविराज हेमावत, अमन जैन, भूपेंद्र माली, रतनराज जैन, विशाल हेमावत, सनी कोचट्टा, अमित जैन, जगदीश माहेश्वरी, मनोहर मेहता, आकाश परमार, लखन खरे, गोपाल सोलंकी आदि मौजुद रहे। संचालन पवन परमार (मामा श्री) ने किया। आभार एडवोकेट आशीष सैनी ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.