जावरा। पीपली बाजार स्थित जैन मंदिर पर श्री खरतरगच्छ उपाश्रय पर रविवार को श्री सरस्वती माता पूजन महाअनुष्ठान का आयोजन किया गया। चातुर्मास हेतु विराजित अवन्तितीर्थ उद्धारक युगदिवाकर खरतरागच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री मणिप्रभ सूरीश्वर जी की आज्ञाकिंत छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणि महत्तरा पदविभूषिता प.पू.मनोहर श्री जी म.सा.की सुशिष्या जप साधना साधिका,मालव ज्योति प.पू.अमिपूर्णा श्री जी म.सा. ने यह अनुष्ठान विधिविधान पूर्वक सम्पन्न करवाया। इस महापूजन के मुख्य लाभार्थी अभय कुमार,अनोखीलाल बोरदिया परिवार रहे। इस मौके पर आजादसिंह ढड्ढा, प्रदीप लोढ़ा, ललित जैन, विजय बोरदिया, मदनलाल मेहता, आशीष धारीवाल, मनीष मेहता, अखिलेश ढड्ढा आदि सहित बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे।