जावरा। शासकीय हायर सेकेण्डरी सुखेड़ा में सन् 1989 से 1991 में अंग्रेजी के व्याख्याता रहे शिवपुरी के शिक्षाविद भरत कुमार भार्गव का 35 वर्ष पश्चात अपने प्रथम पदस्थापना स्थल पहुंचने पर श्री कला-मोहन भाषा, साहित्य और संगीत केंद्र पर अभिनन्दन किया। साथ ही रतलाम से शिक्षा विभाग के एडीपीसी और उनके साथी रहे अशोक लोढा, सेवानिवृत्त शिक्षक बालेश्वर जैन का भी पुष्पमाला, शाल और श्रीफल से अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर बचपन में उनसे शिक्षित सभी विद्यार्थी केन्द्र पर उनके स्वागत हेतु उमड़ पड़े। केन्द्र के संस्थापक डॉ. कारूलाल जमड़ा के नवीन अँग्रेजी उपन्यास हाउ आई लॉस्ट माय विंडी नाइट्स का पोस्टर भी रिलीज किया गया। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने तत्कालीन समय के संस्मरण साझा किए। इस अवसर पर सरपंच महावीर मेहता,डाइट के श्री भंवरलाल सोनी, हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह डोडिया, सुरेन्द्र सिंह डोडिया, राजेश सोलंकी, जगदीश जटिया, वासुदेव उपाध्याय, जीतेश गांधी, राकेश जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.