– जावरा विधानसभा के पिपलौदा ब्लाक के विभिन्न गांवों में शेरपुर ने किया जनसम्पर्क
जावरा। रतलाम जिले की जावरा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीद्वार के रुप में अपनी पुरी ताकत के साथ चुनावी रण में उतरे करणी सेना परिवार के मुखिया जीवनसिंह शेरपुर ग्रामीण अंचलों में जनसम्पर्क के दौरान शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार के मुद्दों पर ग्रामीणों से चर्चा कर जनसमर्थन जुटा रहे है। निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में उतरे युवा और लोकप्रीय उम्मीद्वार जीवनसिंह का अंचलों में जोरदार स्वागत किया जा रहा है। अंचलोंं में पुरुषों से लेकर महिलाओं और बच्चों में उत्साह है तो वृद्धों में भी जीवनसिंह से मिलने की प्रबल इच्छा दिखाई दे रही है। जीवनसिंह भी अंचल में जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों से मालवी भाषा में संवाद कर अपनत्व का जज्बा दिखा रहे है।
रविवार को शेरपुर ने जावरा विधानसभा के पिपलौदा ब्लाक के गांव मचुन, आंबा, दौलतपुरा, कमला खेड़ा, गणेशगंज, सरसाना, गुडऱखेड़ा, अचलाना, उमेदपुरा, नवाबगंज व अन्य गांवों में जनसंपर्क किया। जीवनसिंह ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि जावरा विधानसभा क्षेत्र की धरती पर पैदा हुआ और इसी धरती मां के आशीर्वाद के कारण आप सब की हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहा हुं, आपका बेटा आपका भाई अगर विधानसभा पहुंचता है तो इस विधानसभा में जो 75 सालों में नहीं हुआ पांच सालों में कर के बताउंगा अगर नहीं कर पाउ तो अगली बार गावं में मत आने देना। अगर आपके घर से खेत तक जाने वाले रास्ते खराब है और उनको सुधारने है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए, आपकी फसल खराब हो जाती है और उसका उचित मुआवजा नहीं मिलता है जितना नुकसान हुआ है उतना ही मुवावजा मिले तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए, गांव में कई सारी मूलभूत सुविधा रहती है जिससे आप वंचित हैं उनको पूरा करवाने की जवाबदारी मेरी है मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए अगर आपके बच्चे को बेहतर शिक्षा आप को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और रोजगार चाहिए तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।