– एसएसपी राकेश खाखा पहुंचे जावरा, आगामी त्यौहारों को लेकर बुलाई थी बैठक
– जिला योजना समिति सदस्य पर बरसे भाजपा नेता, पुलिस ने किया बीच बचाव
जावरा। आगामी दिनों में होने वाले त्यौहारों पर सुरक्षा को लेकर शांति समिति की बैठक लेने आए एएसपी राकेश खाखा के सामने ही शांति समिति की बैठक में अशांति फैल गई। त्यौहारों को लेकर चर्चा के बजाए बैठक बाजार में घुमते गाय, ठाढों और आवारा पशुओं के साथ सड़क के गढ्ढों की बहस में ही बैठक समाप्त हो गई। बैठक के दौरान जिला योजना समिति सदस्य पर बैठक में मौजुद कई भाजपा नेता व युवा नेता भड़क गए और मामला विवाद तक पहुंच गया। जिसे पुलिस ने बीच बचाव कर सुलझाया और शांत किया।
शनिवार को गणेश स्थापना होना हैं, आगामी 9 सितंबर को जैन समाज का बड़ा जुलूस हैं, वहीं मुस्लिम सम्प्रदाय का ईद मिलाद्दुन्नबी का पर्व भी चल रहा हैं। आगे डोल ग्यारस और अनंत चतुदर्शी पर्व पर झांकियां भी निकाली जाएगी। ऐसे में सभी सम्प्रदाय के त्यौहारों पर शांति और कानुन व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा की दृष्टि से शांति समिति की बैठक का आयोजन नगर पालिका सभागृह पर शुक्रवार को दोपहर में किया गया। बैठक में रतलाम एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी दुर्गेश आर्मो, तहसीलदार संदीप इवने, शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन के साथ औद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी मुनिन्द्र गौतम, नपा एई शुभम सोनी, लोकेश विजय भी मौजुद रहे। बैठक की शुरुआत में ही युवा नेता राहुल उपमन्यु और सौरभ पगारिया ने बाजार में त्यौहारों के दौरान आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया तो बैठक का माहोल गर्मा गया। चातुर्मास समिति अध्यक्ष धरमचन्द्र चपड़ोद ने जैन समाज के रूट पर गढ्ढों की शिकायत दर्ज की। वहीं पूर्व बैठक में हुई निर्णयों के अनुसार चार दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई काम नहीं होने पर नगर पालिका अधिकारियों पर नाराजगी जाहीर की। आवाश पशुओं को लेकर चल रही चर्चा के दौरान जिला योजना समिति सदस्य मुस्तकिम मंसुरी ने नपा का पक्ष लेने की कोशिश की तो बैठक में मौजुद भाजपा से संबंधित पार्षदों ने मंसुरी को घेर लिया और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। बहस वाद विवाद में तब्दील हो गई। जिस पर सीएसपी दुर्गेश आर्मो, थाना प्रभारी जितेन्द्र जादौन, आरक्षक राम मीणा, रविन्द्रसिंह चौहान तथा डीएसबी के देवेन्द्र तिवारी को बीच बचाव कर मामले को शांत करना पड़ा। ऐसे में शांति समिति की बैठक में अशांति का माहोल बन गया। विवाद के बाद एएसपी ने दो दिन में सड़क के गढ्ढे भरने तथा आवारा पशुओं को रोड़ हटाने का आश्वासन दिया और बैठक को समाप्त कर दिया। बैठक के बाद एएसपी ने जुलूस के रुट का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य रुप से प्रकाश कोठारी, प्रकाश कांठेड, किर्तीशरणसिंह, नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, मोहम्मद युसूफ कड़पा, हाजी साबीर सेठ, पेपा पहलवान, महेश सोनी, अभय कोठारी, नंदकिशोर महावर, राजेन्द्र गर्ग, लोकेश विजवा, रजत सोनी, शिवेन्द्र माथुर, विनोद औरा, राजेश धाकड़, चंदु सोलंकी आदि मौजुद रहे।