जावरा। चौपाटी क्षेत्र शक्ति केंद्र क्रमांक 10 की कामकाजी बैठक लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा नेता अनिल धारीवाल की दुकान पर आयोजित की गई। जिसमें शक्ति केंद्र स्थित बूथ समिति, त्रिदेव एवं पंच परमेश्वर का सत्यापन किया गया। बैठक में नगर मंडल प्रभारी कीर्तिशरणसिंह, जिला मंत्री व प्रभारी शक्ति केंद्र क्रमांक 10 अभय कोठारी ने मार्गदर्शन प्रदान किया। उक्त बैठक मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस मौके पर शक्ति केंद्र संयोजक वीरेंद्रसिंह चौहान, जन भागीदारी अध्यक्ष प्रमोद रावल, मंडल उपाध्यक्ष मुकेश प्रजापत, मंडल महामंत्री अनिल धारीवाल, बूथ अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह तोमर, अरविंदसिंह चौहान, मगनलाल कायस्थ, विशाल मेहता, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवेंद्रसिंह जादौन, बुथ महामंत्री बापुलाल पाटीदार, अतुल त्रिवेदी, दिलीप पारीख, बाबुलाल मईड़ा, सतीश सोडाणी, मयंक बारोड़, सुरज चौहान, गौतम जैन आदि उपस्थित थे।