– रतलाम में आयोजित प्रतियोगिता में की थी सहभागिता
जावरा। शहर के होनहार दीपक मेहरा लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता-पिता सहित नगर का नाम रोशन कर रहे है। हाल ही में रतलाम में जिला पावर लिफ्टिंग अेौर बैंच प्रेस प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें आयरन जीम के दीपक मेहरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 65 किलो से 75 किलो वजन मै गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त किए।
उक्त प्रतियोगिता में जिले सहित आसपास के लगभग 70 से 80 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। दीपक ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 355 किलो ग्राम तथा बैंच प्रेस प्रतियोगिता में 100 किलो ग्राम भार उठाया क्रमश: गोल्ड़ ओर सिल्वर मेडल प्राप्त किए। मेहरा इससे पूर्व भी लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3 वर्षो से गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके है। दीपक की इस उपलब्धि पर विद्यायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय के साथ ही शिव भावसार, अनुज जाजोदिया, बंटी मेहरा, सुरेश पांचाल, हेमंत मेहता, सोनू खान, सुरेश चौहान, पुनीत पांचाल आदि ने ईष्टमित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।