– पिस्टल का कोड फोन रख कर करते थे डील
– पुलिस ने करीब 80 हजार से अधिक की देशी पिस्टल व जिंदा कारतुस किए बरामद
जावरा। समुचे प्रदेश में अवैध हथियार रखकर चोरी, लुट, स्नेचिंग की वारदात करने वाले आरोपियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत जावरा शहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले 4 आरोपियों को 04 देशी पिस्टल के साथ 11 जिंदा राण्उड जब्त किए है, वहीं इस अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करने वाला मुख्य आरोपी फरार है।
अवैध हथियार संबंधी मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को दोपहर में शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने बताया कि गत 13 मार्च को थाना जावरा शहर के एएसआई हीरालाल परमार को मुखबीर सुचना मिलने पर फोर्स कि मदद से मच्छी भवन मैदान जावरा से आरोपी शोएब खान व शाजेब खान को पकडा तथा उनके कब्जे से कुल 03 पिस्टल 09 राऊण्ड जप्त किये गये। आरोपीगण जावरा शहर ने कोई बडी घटना मिलकर कारित करने वाले थे, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्है पकड़ लिया और प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में एएसपी राजेश खाखा तथा सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में उक्त मामले में कार्रवाई की गई, जिसके अनुसार मच्छी भवन मैदान से पकड़े गए दोनो आरोपियों से मिली दैशी पिस्टल के बाद उनके बताए अनुसार उनके निवास से एक-एक देशी पिस्टल व 02-02 राऊण्ड इस प्रकार कुल 03 देशी पिस्टल व कुल 09 चिन्दा राऊण्ड जप्त किये थे।
हथियारों का कोड वर्ड रखा फोन –
थाना प्रभारी जादोन ने बताया कि आरोपीगण अवैध हथियारों की खरीदी बिक्री करने के लिए कोड वर्ड का उपयोग करते थे, फोन, व्हासएप पर बात करने के दौरान हथियार को बदमाशा फोन कहकर पुकारते थे और डील करते थे ताकि किसी को शक ना हो। पुछताछ में आरोपीयो ने पिस्टल व राऊण्ड खाचरोद निवासी भुरा पिता छोटे खान पठान व शोएब मेव पिता रफिक मेव उर्फ मामा से खरीदना बताया। जिन्हे भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया। इस प्रकार जावरा पुलिस की सर्तकर्ता से आरोपीयो द्वारा कि जाने वाली बड़ी घटना को रोका गया।
मामले के चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार –
आरोपीयो को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है अन्य अवैध हथियार रखने वाले आरोपीयो के नामो का भी खुलासा करते हुए प्रकरण में आरोपी भुरा पिता छोटे खान पठान निवासी जमातखाने के सामने खाचरोद व शोएब मेव पिता रफिक मेव उर्फ मामा निवासी खाचरोद को गिरफ्तार कर आरोपी शोएब मेव पिता रफिक मेव निवासी खाचरोद से एक पिस्टल व 02 जिंदा राउण्ड जप्त किये गये। आरोपी भुरा पिता छोटे खान पठान निवासी जमातखाने के सामने खाचरोद से पुछताछ में बताया की उक्त 04 देशी पिस्टल व 11 जिन्दा राउण्ड गुरुचरण पिता महेन्द्रसिह चांवला निवासी बारिया गंधवानी जिला धार से खरीदना बताया गया जिसकी शिघ्र गिरफ्तारी कर अन्य अवैध हथियार का खुलासा किया जावेगा। आरोपी भुरा पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज है।
80 हजार से अधिक की पिस्टल व जिंदा राउण्ड किए बरामद –
थाना प्रभारी जादोन ने बताया कि चारो आरोपियों के कब्जे से एक लोहे की देशी पिस्टल मय मैगजीन मय 05 जिन्दा राऊण्ड कुल किमती 21,000 रुपये, एक लोहे कि बनी हुई देशी पिस्टल मय मैगजीन व 02 जिन्दा राऊण्ड कुल किमती 20,000 रुपये, एक स्टील की बनी हुई देशी पिस्टल मय मैगजीन व 02 जिन्दा राऊण्ड कुल किमती 20,000 रु., एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन व 02 जिन्दा राउण्ड कुल किमती 20,000 रुपये, इस प्रकार पुलिस ने कुल 4 पिस्टल तथा 11 जिंदा राउण्ड जिनकी किमत करीब 81 हजार रुपए है जब्त किए है।
मामले में इनकी भूमिका रही सराहनीय –
अवैध हथियारों के आरोपियों का खुलासा करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, उनि. जगदीशसिंह तोमर, सउनि. हीरालाल परमार, आरक्षक अंतिम चौधरी, राधेश्याम चौहान, राजेश पवार, ललीत जगावत, रामप्रसाद मीणा एवं सायबर सेल रतलाम की भूमिका सराहनीय रही।
