– नपा के पर्याप्त सरकारी भूमि होने के बाद भी खेल मैदान व मांगलिक भवनों के लिए बता रहे भूमि का अभाव
जावरा। शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका परिषद जावरा के आधिपत्य की 11 विभिन्न स्थानों पर करीब 84 बीघा जमीन पड़ी है, लेकिन नपा इन जमीनों की और ध्यान नहीं दे रही है। इन जमीनों का नपा ने ना तो अब सीमाकंन करवाया है और ना ही इन जमीनों पर नपा ने अपने स्वामित्व का बोर्ड ही लगाया है। नपा के पास अपनी खूद की जमीन होने के बाद भी खेल मैदान और मांगलिक भवन आदि के लिए नपा भूमि का अभाव बता रही है।
वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद रुमकण राजेश धाकड़ ने यह शिकायत विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय को करते हुए शहर में अलग अलग स्थानों पर नपा की भूमि की सूची सौंपकर उक्त भूमियों का सीमाकंन करवाने तथा स्वामित्व का साईन बोर्ड लगाने के साथ ही शहर विकास में उक्त जमीनों का उपयोग किए जाने की मांग की है। धाकड़ ने बताया कि शहर के निजामत कम्पाउण्ड, शुगरमिल, कुम्हारी, नानासाहब का बाग, बरगुण्डापुरा के साथ ही जावरा शहर में पीलिया खाल के समीप कई स्थानों पर नपा की स्वयं की भूमि पड़ी है, जिस पर नपा ध्यान नहीं दे रही है।