जावरा। सुभाष प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका वेदवती भार्गव की सेवानिवृति पर संकुल व विद्यालय परिवार द्वारा शिक्षिका को सम्मानित कर उन्है विदाई दी गई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षिका भार्गव का शाल श्रीफल व अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया। इस मौके पर बीईओ जीएल आर्य, संकुल प्राचार्य राजाराम शिंदे, जनशिक्षक केसर खान, बीएसी संजय पांचाल के साथ सुभाष मा वि स्टॉफ के राजेश अरोड़ा, विमला मेहता, रेखा शर्मा, गीता शर्मा, कल्पना भटनागर, ऐजाज खान, मुकेश कुमरावत आदि मौजुद रहे। संचालन सूरजमल परमार ने किया।