– लायंस क्लब जावरा का हुआ 53 वां संस्थापन समारोह
– निवृतमान पदाधिकारियों ने नवीन पदाधिकारियों को पिन लगाकर सौंपा कार्यभार
जावरा। सेवा से संतुष्टि होती है सेवा करने का जो भाव हमारे मन में उत्पन्न होता है वह हमारे संस्कारों का बीजारोपण जन्म से परिवार के माध्यम से प्राप्त होता हैं आज मैं स्वयं सौभाग्यशाली हूं की सेवा तीर्थ लायंस नेत्र चिकित्सालय पर लायंस क्लब जावरा के 53 वें संस्थापन समारोह में मुझे शपथ अधिकारी के रूप में आमंत्रित किया आज में लायंस क्लब की बागडोर की शपथ ऐसे व्यक्तित्व को दिलाने जा रहा हूं जिसका परिवार लगभग 70 वर्षों से जनसेवा राजनीति के माध्यम से करते आ रहा हैं, आपके पूज्य पिताजी मालवा के गाँधी जावरा के गौरव वरिष्ठ पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण जी पाण्डेय इस संस्था के संस्थापक सदस्य रहे आपके बड़े भ्राता विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय जो की लायन सदस्य के साथ विधायक के रूप में जावरा नगर एवं आसपास के क्षेत्र में सेवा में संलग्न है ऐसी शख्सियत डॉ. शैलेंद्र पांडेय को शपथ दिलाने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह मेरे जीवन का और स्वर्णिम पल हैं। उक्त विचार मुख्य अतिथि व शपथ अधिकारी लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल द्वारा 53 वें संस्थापन समारोह एवं शपथ ग्रहण के दोरान विचार व्यक्त करते हुए नवीन सत्र के पदाधिकारी नवीन अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र पाण्डेय, आसन्न पुर्व अध्यक्ष अजय सकलेचा, प्रथम उपाध्यक्ष संजय तलेसरा, द्वितीय उपाध्यक्ष सुधीर जैन, तृतीय उपाध्यक्ष राजकुमार मारवाड़ी, सचिव यश जैन, सहसचिव अशोक चोपड़ा, कोषाध्यक्ष संजय गोधा, सहकोषाध्यक्ष राकेश पी. कोचट्टा, सदस्यता समिति चेयरमेन रमेश मेहता के साथ संचालक मंडल दो वर्ष के लिए रजत सोनी, संदीप रांका, पिंकेश मेहरा, राहुल चपड़ोद, विशाल चत्तर, पीयूष चौधरी के साथ संचालक मंडल एक वर्ष के लिए शरद डुंगरवाल, मनीष कोचर, प्रकाश अरोड़ा, विजय राठौड़, पंकज काँठेड, मो. साबीर सेठ, नरेंद्र संघवी के साथ टेल ट्विस्टर सुभाष डुंगरवाल, विपिन चोरडिया को अपने कर्तव्य पथ के दायित्व की शपथ दिलवाई।
पिन लगाकर सौंपा पद का दायित्व –
53 वें संस्थापन समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व लायंस चार्टर व लायनवाद के जनक मेलवीन जोन्स के चित्र पर माल्यार्पण के साथ अतिथि शपथ अधिकारी प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल खण्डेवाल, पूर्व मल्टीपल कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, रीजन चेयरमेन अरुण संघवी, झोन चेयरमेन आनंद गर्ग, अध्यक्ष अजय सकलेचा, सचिव रजत सोनी, कोषाध्यक्ष संदीप रांका, कार्यक्रम संयोजक राकेश एम. कोचट्टा ने किया। स्वागत भाषण अजय सकलेचा देते हुए वर्षभर में हुए 6153 नेत्र ऑपरेशन, मधुमेह जांच, ईसीजी जांच के लिए नेत्र चिकित्सालय के डॉ एन.के. वर्मा एवं स्टाफ के साथ लायंस क्लब जावरा के समस्त पूर्वांध्यक्षों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया। सचिव रजत सोनी ने वर्ष भर में किये कार्यो का उल्लेख करते हुए अपने मन की बात रखी। अतिथि परिचय अनिल धारीवाल ने दिया। शपथ पश्चात नवीन पदाधिकारियो को निवृत्तमान पदाधिकारियों द्वारा पिन लगाकर मंचासीन कराया गया। नवीन पदाधिकारियों ने निवृतमान पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आप सभी के सहयोग से कुछ नया करने का प्रयास करुंगा – डॉ. शेलेन्द्र पाण्डेय
नवीन अध्यक्ष डॉ. शेलेन्द्र पाण्डेय ने शपथग्रहण के पश्चात कहा कि आज मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि जिस संस्था का गठन 1971-72 में मेरे पूज्य पिताजी आदरणीय डॉ लक्ष्मीनारायण पाण्डेय जी एवं नगर के विशिष्टगणों द्वारा लायंस क्लब जावरा कि नीव रखी थी आज वह एक वृटवृक्ष के रुप में सेवा तीर्थ के रुप में आप हम सभी के समक्ष है एवं मेरे बड़े भाई वर्तमान विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय 32 वर्षों से लायंस क्लब जावरा के सदस्य के रूप में सेवा कर रहे हैं आज संस्था का प्रमुख दायित्व मुझे आप सभी ने जिस विश्वास के साथ सोपा हैं यह मेरे लिए एवं मेरे परिवार के लिए एक अविस्मरणीय पल हैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं की समस्त पूर्वांध्यक्ष व लायन साथियों एवं नगर के विशिष्ट जनों के माध्यम से लायंस क्लब जावरा में कुछ नया करने का प्रयास करूंगा एवं लायंस नेत्र चिकित्सालय के माध्यम से सेवा कार्य किए जा रहे हैं, उसमें विस्तार करने का सभी के सहयोग से प्रयास करूंगा।
अध्यक्षीय स्लोगन और ध्येय वाक्य का करवाया विमोचन –
इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय द्वारा अपने अध्यक्षीय स्लोगन सेवा समर्पण संकल्प यही हमारा मुलमंत्र व ध्येय वाक्य नेनों की ज्योति ईश्वर की भक्ति का लोकार्पण अतिथियों के हाथो करवाया गया संस्थापन समारोह में पूर्वांध्यक्ष अजीत जैन, रमेश मेहता, डॉ एच.एस. राठौड़, सुजानमल कोचट्टा, कमल जैन, घनश्याम रामनानी, अनिल धारीवाल, सजी वर्गीस, अशोक सेठिया, विजय पामेचा, डॉ ए.एन. पालीवाल, अनिल काला, हरिनारायण अरोड़ा, गोपाल सेठिया, धरमचंद चपड़ोद, प्रदीप शर्मा, संतोष मेडतवाल के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभय कोठारी, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रमोद रावल सहित लायन सदस्य, गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन नगर की प्रसिद्ध गायिका हेता ठक्कर ने किया। आभार कार्यक्रम संयोजक राकेश एम. कोचट्टा ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.