– राष्ट्र संत नमन वैष्णव ने किया कार्नीवल का शुभारंभ
जावरा। उत्साह, कर्मठता,परिश्रम और संघर्ष की एकात्मकता सफलता की नई इबारत लिखने के सर्वोत्तम स्याही और दवात सिद्ध होते है। गणतंत्र दिवस पर ऐसा ही स्थानीय सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल ने करके दिखाया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नॉलेज कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के द्वारा बच्चों के समग्र ज्ञान एवं विकास हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार करते हुए आयोजन किया गया। जिसमें प्री प्राइमरी कक्षाओं में किस ढंग से विद्यालय में पढ़ाई कराई जाती है, का प्रेजेंटेशन भी दिया गया। इसके साथ ही मुख्य विषयों के साथ अन्य विषय विद्यालय में पढ़ाए जाते हैं जैसे आर्ट,ड्राइंग एवं क्राफ्ट इत्यादि विषयों पर बच्चों के ज्ञान का प्रैक्टिकल उपयोग सुंदर ढंग से किया गया और उनके द्वारा उसकी प्रस्तुति प्रोजेक्ट एवं चार्ट्स बनाकर बच्चों के द्वारा दी गई।बच्चों ने जादू के खेल देख किया मनोरंजन –
बच्चों के मनोरंजन हेतु जादूगर और विभिन्न प्रकार के विभिन्न प्रकार के मैस्कॉट जगलर्स कार्टून भी रखे गए थे एवं विभिन्न प्रकार के झूले आदि से पूर्ण रूप से मेले जैसा आयोजन किया गया। जिसमें खान-पान की उत्तम व्यवस्था रखी गई। इस प्रकार के मेले ने बच्चों को बड़ा ही आनंदित किया। मेले को और वृहद रूप देते हुए पालक गण के लिए भी एंटरटेनमेंट गेम्स रखे गए थे। विद्यालय द्वारा पधारे सभी पालकों को एक कूपन दिया गया और लकी ड्रॉ द्वारा करीब दस से अधिक पालक गणों को पुरस्कृत किया गया। देशभर के पब्लिशरों की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केन्द्र –
इस कार्निवल का मुख्य आकर्षण देशभर से आए गए पब्लिशर की प्रदर्शनी था। जिसमें पुस्तकालय से संबंधित पुस्तक, उपन्यास एवं विभिन्न विषयों से संबंधित पुस्तकों का प्रदर्शन प्रदर्शन किया गया। बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए, जो कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य भी है कि 12 वीं कक्षा के बाद में विद्यार्थियों को किस दिशा में जाना चाहिए इससे संबंधित करियर काउंसलिंग कैंप भी रखा गया था। जिसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, कॉमर्स और आर्ट्स के अलावा किन विषयों में ग्रेजुएशन के किया जा सकता है और उसके उपरांत आप किस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है, का भी समावेश किया गया था। संत नमन वैष्णव ने किया शुभारंभ –
कार्निवल का उद्घाटन राष्ट्रसंत नमन वैष्णव ने किया। सामाजिक विज्ञान और कला संकाय की प्रदर्शनी का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्षा अनम यूसुफ कड़पा द्वारा किया गया। अभिभावकों ने संस्था प्राचार्य देवेंद्र मूणत और मैनेजर भाविक मूणत से इस प्रकार के आयोजन की निरंतरता बनाए रखने का आग्रह किया। मूणत ने बताया कि इस कार्यक्रम का लुफ्त करीब 12000 लोगों ने उठाया। संस्था द्वारा सभी पधारे गणमान्य अतिथियों और नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.