– शहर में करीब 5 अलग अलग स्थानों पर होगा निर्माण
– रपट पुलिया से शंकर मंदिर तक की स्वीकृति भोपाल से मिलेगी, उसके बाद होगा टेंडर
जावरा। शहर के मध्य बहने वाले पीलियाखाल सोन्दर्यीकरण को लेकर विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के प्रयासों से प्रदेश सरकार द्वारा राशि स्वीकृत होकर कार्य प्रारंभ हो गया है, इसी कड़ी में एसडीआरएफ 2.0 के तहत पीलियाखाल की रिटेनिंग वाल जो कि करीब 15.15 करोड़ रुपए में बनेगी। रिटेनिंग वाल शहर के 5 अलग अलग स्थानों पर किया जाएगा। रपट पुलिया से शंकर मंदिर तक बनने वाली रिटेनिंग वाल के की तकनिकी स्वीकृति भोपाल से मिलना शेष है, जिसके चलते इस हिस्से के निर्माण हेतु टेंडर नहीं हुए है, शेष सभी हिस्सों के निर्माण के टेंडर हो चुके है, गुरुवार को तीन अलग अलग हिस्सों पर उक्त रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
वार्ड क्रमांक 1 के मठ मंदिर पर हुआ भूमिपूजन –
पीलिया खाल नाले के दोनों तरफ रिटर्निंग वाल एवं स्टोन पीचिंग कार्य का भूमि पूजन मठ मंदिर नया माली पूरा और ईदगाह रोड पर किया गया करीब 3 करोड़ 40 लाख 41 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले इस काम का भूमिपूजन भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष राजेश शर्मा, वार्ड पार्षद सोनु चंद्रप्रकाश सोलंकी, भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर महावर, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन पटेल, पूर्व पार्षद घनश्याम सोलंकी, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नगर महामंत्री ओंकार लाल सोलंकी, हेमलता विजवा, दौलत राम बरडिय़ा, आसाराम मौर्य, लक्ष्मी नारायण धनोतिया, शंकरलाल दायम, शिवलाल दायम, मूलचन्द गेहलोत, सत्यनारायण लिलोरिया, चन्दुलाल, नन्दनराम दायम, योगेश टांक, कमलेश दय्या, गणेश चन्द्रवंशी, घनश्याम दायम, फुलचन्द रावल, जितेन्द्र देवड़ा, हेमन्त गेहलोत, विक्रम माली, हितेश दायम, विजय बोराणा आदि उपस्थित रहे।
आनंदी हनुमान के समीप भी हुआ भूमिपूजन –
एसडीआरएफ मद से बनने वाली पीलियाखाल रिटेनिंग वाल का भूमिपूजन गुरुवार को आनंदी हनुमान शमशान घाट के पास पीलिया खाल के किनारे पर किया गया। जिसमें नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश शर्मा, नगर मंत्री सुभाष टुकडिय़ां, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दशरथ कसानिया के साथ मनीष ऊंटवाल की उपस्थिति में लगभग 2 करोड़ की इस काम का भूमिपूजन किया। इस दौरान श्याम सुंदर सागित्रा, मनीष गुल्या, वीरेंद्र धाकड़, सुजल नायमा, मनोहर नायमा, मनीष वीर, कमलेश सागित्रा, गोपाल सागित्रा, राकेश वीर, सोनू, रमेश एवं नगर पालिक टाइम कीपर शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।