जावरा। अनुविभागीय अधिकारी जावरा के वाहन चालक के पद पर 36 सालों की सेवा देने के बाद मंगलवार को चालक गेंदालाल माली अपनी शासकीय सेवाओं से निवृत हुए। अपनी 36 साल की सेवा अवधि के दौरान माली ने करीब 15 आईएएस अधिकारियों का सारथी बनकर दिन रात बगैर कोई कोताही बरते अपनी सेवा को अंजाम दिया। समुचे रतलाम जिले में राजस्व विभाग में अपनी सेवा देकर मंगलवार 31 दिसंबर को सेवानिवृति के अवसर पर एसडीएम कार्यालय के स्टॉफ ने तहसीलदार संदीप इवने की उपस्थिति में चालक गेंंदालाल माली को विदाई दी। समुचे स्टॉफ ने स्मृति चिन्ह के साथ ही शाल श्रीफल भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अपने साथी को बिदाई दी। इस मौके पर तहसीलदार संदीप इवने, गोपाल प्रजापति, अशोकदास बैरागी, महेश सिंघाड़, पटवारी संघ अध्यक्ष नवीन शर्मा, दिनेश पाटीदार, किशोर खर्निवाल, मनिष राठोड़, पंकज राठोड़ सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।