जावरा। सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती पुरम पहाडिय़ा रोड़ के कक्षा 11 वीं के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत फैक्ट्री के उत्पादन क्रिया को विस्तार से जाना। विद्यार्थियों द्वारा शुक्रवार को पहाडिय़ा रोड स्थित आटा फैक्ट्री जावरा गोल्ड का भ्रमण कर उत्पादन प्रक्रिया को विस्तार से जाना। इस दौरान विद्यार्थियों ने देखा कि अत्याधुनिक तरीके से उत्पादन कार्य कैसे होता है तथा इससे क्या फायदा होता है। इससे पूर्व उन्होंने खेड़ापति हनुमान मंदिर पर दर्शन कर शहर, देश एवं राज्य की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के हेमंत जोशी, बिना मेहता उपस्थित थे।