– सरस्वती पुरम विद्या मंदिर के दो खिलाडिय़ों का हुआ मध्य क्षैत्र के लिए चयन
जावरा। उज्जैन मैं 25 सितंबर से 26 सितंबर को आयोजित प्रांत स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो खिलाडिय़ों का मध्यक्षैत्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
सरस्वती पुरम विद्यालय की प्राचार्य रेनू बाला शर्मा ने बताया कि विद्यालय के खेल शिक्षक पवन सरगरा के मार्गदर्शक मैं राजपाल सिंह पंवार ने 800 मीटर एवं अंकित पाटीदार ने ऊंची कूद मैं मालवा प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किए। साथ ही कविता हंस ने 800, 1500, 3000 मी. दौड़ में, निष्ठा किर ने तार गोला फेंक मैं रजत पदक, महेश पाटीदार ने भाला फेंक, अंजली शाह ने भाला फेंक मैं कांस्य पदक प्राप्त किया।
छत्तीसगढ़ जाएंगे खिलाड़ी –
राजपाल सिंह पंवार एवं अंकित पाटीदार आगामी 8 से 10 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ कोनी बिलासपुर में होने वाली मध्यक्षेत्र प्रतियोगिता मैं मालवा प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाडिय़ों का जावरा विद्यालय पर लौटने पर व्यवस्थापक तन्मय सोनी एवं विवेक भारती शिक्षण समिति द्वारा स्वागत सम्मान करते हुए आगामी प्रतियोगिता हेतु अग्रिम बधाई प्रेषित कर खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

