जावरा। भाई और बहन के पवित्र स्नेह का पर्व रक्षाबंधन मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती पुरम पहाडय़िा रोड़, जावरा की कक्षा 12वी की छात्राओं ने शहर पुलिस थाने पर पहुंचकर थाना प्रभारी सहित थाना स्टॉफ को राखी बांधकर मनाया।
शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपाल सिंह जादौन के साथ थाने पर पदस्थ एसआई, एसआई और आरक्षकों को राखी बांधकर पर्व मनाया। थाना प्रभारी ने विद्यालय की समस्त छात्राओं को मिठाई खिलाई एवं महिला अपराधो से संबंधित सुरक्षा की जानकारी प्रदान की। छात्राओं ने ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की भी जानकारी प्राप्त की, छात्राओं के साथ आचार्य हेमंत जोशी और ललिता दीदी मौजूद रहे।