आचार्य श्री नानेश के 25 वें स्मृति दिवस एवं आचार्य श्री रामेश के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में लगाया था शिविर
जावरा। आचार्य श्री नानेश के 25 वे स्मृति दिवस एवं आचार्य श्री रामेश के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में समता युवा संघ जावरा द्वारा और महत्व महोत्सव टीम के संयुक्त तत्वावधान में समता अतिथि भवन सोमवारिया पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी रक्तदान दाताओं नेअपना सहयोग प्रदान करते हुए 54 यूनिट रक्तदान कियारक्तदान शिविर का शुभारंभ नवकार महामंत्र एवं गुरुदेव के जयकारों के साथ युवा संघ अध्यक्ष पंकज औस्तवाल, महामंत्री जयेश पगारिया, महत्तम महोत्सव प्रमुख निलेश कांठेड़, सामाजिक प्रकल्प प्रमुख पंकज कांठेड़ (घोड़ावाला), राष्ट्रीय मंत्री युवा संघ (मध्य प्रदेश) मनीष ओस्तवाल, शिविर संयोजक सुयश खारीवाल, श्रेणीक ओस्तवाल, अनिल ओस्तवाल आदि सदस्यो ने किया। शिविर में अशोक छजलानी, मनीष पोखरना, पुखराज पटवा, विजय कांठेड़, राजेश संघवी, प्रदीप सेठिया, सुदेश खारीवाल, श्रेणिक चौहान, विपिन पितलिया, चिराग चोरडिया, अजय पगारिया, चिराग कांठेड़, श्रेयांश खारीवाल, अंकित भंडारी, दीपकराज चंडालिया, डा. अतुल मंडवारिया, राजीव लुक्कड़, आशीष कांठेड़, रितेश भंडारी, पीयूष चपडोद, राकेश भंडारी, अश्विन भंडारी, राजेश पोखरना, देवेंद्र धमानी, शैलेंद्र मेहता, अजय लूनिया, सचिन खारीवाल, अमित वोहरा, लकी पवार, राजेश हिंगड़, अर्पण कांठेड़, अवि औस्तवाल, भावेश नवलखा, कुशल पटवा, गौरांग कांठेड़, ऋषभ ओस्तवाल, जीतेश पगारिया, मनीष मनसुखानी, अर्पित भंडारी, शिखा पटवा, मीनाक्षी पगारिया, शिखा ओस्तवाल, आस्था पगारिया, संगीता पगारिया, चंचल पटवा, राजकुमारी पगारिया, अर्चना कांठेड़, शांता देवी आचलिया, नीलू पावेचा व श्री संघ के सभी सदस्य मौजूद रहे। उक्त जानकारी युवा संघ के प्रचार मंत्री अजय कांठेड़ ने दी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.