जावरा। चैत्र नवरात्री पर मां अन्नपूर्ण शक्तिपीठ सेमलिया में 9 दिवसीय मैला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। पिपलोदा तहसील के समीप मुंडलाराम-मुंडली से सेमलिया मार्ग के बीच पहाड़ी पर स्थित मां अन्नपूर्णा कामाख्या शक्ति पीठ मंदिर स्थापित है। जहां श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी मधुसुदनानंद महाराज द्वारा विगत 3 वर्षो से विश्वशांति, सनातन धर्म की रक्षा, अखंडता, राष्ट्रधर्म सर्वोपरि की पहल के साथ जल कल्याण के प्रकल्प से अखंड रूद्रचंडी महायज्ञ अनावरत रूप से जारी है। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्र्ष भी मां अन्नपूर्णा धाम पर नवरात्री के दौरान 9 से 17 अप्रेल तक मैले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें धार्मिक कार्यक्रम के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, गरबा एवं भोजन प्रसादी का आयोजन भी होगा। आयोजक मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ सेमलिया पब्लिक पारमार्थिक ट्रस्ट एवं मेला समिति द्वारा आसपास के सभी ग्रामीणजनों एवं भक्तों से कार्र्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की।