– महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
जावरा। नगर के भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्था प्राचार्य डॉ.एजी.पठान की उपस्थिति में महिला एवं बाल विकास विभाग रतलाम के निर्देशन में सखी वन स्टॉप सेंटर जावरा द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से किया गया। सर्वप्रथम भारतीय संस्कृति की परंपरानुसार सरस्वती मां के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पहार भेंट कर किया गया। प्राचार्य डॉ.एजी.पठान ने स्वागत भाषण के साथ ही कार्यक्रम की आवश्यकता, उद्देश्य और महत्व का प्रतिपादन किया।
समानता का अधिकार पाने महिला सशक्तिकरण की अहम भूमिका –
शहर थाना जावरा के प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन ने कहा कि महिला अधिकारों और समानता का अवसर पाने में महिला सशक्तिकरण ही अहम भूमिका निभा सकती है। क्योंकि स्त्री सशक्तिकरण महिलाओं को सिर्फ गुजारे-भत्ते के लिए ही तैयार नहीं करती, बल्कि उन्हें अपने अंदर नारी चेतना को जगाने और सामाजिक अत्याचारों से मुक्ति पाने का माहौल भी तैयारी करती है। अपराध जहां कहीं भी दृष्टिगोचर हो उसे हमें उजागर कर विरोध करना सीखना होगा। यदि हम अपराध को अनदेखा करेंगे तो अपराधी को मानो हमने अपनी मौन स्वीकृति दे दी। साइबर अपराध व ठगी को लेकर भी सतर्क किया। समाज व देश हित को सर्वोपरि मानते हुए आगे आने हेतु प्रेरित किया।वन स्टॉप सेंटर पर आकर ले सकते हैं सलाह –
वन स्टॉप सेंटर की लीगल एडवाइजर और काउंसलर स्वाति व्यास ने कहा महिला सशक्तिकरण के बिना देश व समाज में नारी को वह स्थान नहीं मिल सकता, जिसकी वह हमेशा से हकदार रही है। महिला सशक्तिकरण के बिना वह सदियों पुरानी परम्पराओं और दुष्टताओं से लोहा नहीं ले सकती। बन्धनों से मुक्त होकर अपने निर्णय खुद नहीं ले सकती। महिलाओं ने हर कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना शुरू किया है। महिलाएँ अपनी जिंदगी से जुड़े फैसले खुद कर रही हैं। महिलाएँ अपने हक के लिए लडऩे लगी हैं और धीरे धीरे आत्मनिर्भर बनती जा रही हैं। महिला विधिक सहायता के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर आकर सलाह लेने और सहयोग की बात कही।
इनकी रही उपस्थिति –
इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर जावरा से केस वर्कर अनिता वाडेल, काउंसलर मोनिका कश्यप सहित महाविद्यालयीन स्टॉफ के, डॉ. शबाना निकहत अंसारी, प्रो.प्रीति वर्मा, डॉ. सरिता बैरवा, डॉ.रश्मि पाल, डॉ मनिषा भाटी, डॉ.दुष्यंत कुमार भदौरिया, लवकुश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की है। विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाएं प्रकट कर सवाल जवाब भी तलब किया हैं। संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो.संगीता जटिया ने किया। आभार प्रो.रमेश वसुनिया ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.