– महाराणा प्रताप मांगलिक भवन पर आयोजित तीन दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
– प्रशिक्षण लेने वाली 125 बालिकाओं और युवतियों ने लिया प्रशिक्षण, प्रमाण पत्र के साथ प्रदान की लाठी
जावरा। वर्तमान में परिवेश में आज सर्वाधिक आवश्यकता हैं सकारात्मक सोच और सर्तकता की, आपकी सर्तकता ही आपका बचाव कर सकती हैं। विद्यार्थी जीवन में कहीं भी कोई मुसिबत आ जाए को घबराए नहीं उस मुसीबत का डट कर सामना करें, आत्म रक्षा के लिए किसी बड़े हथियार की आवश्यकता नहीं है, एक छोटी सी वस्तु या आपका कान्फिडेंस ही आपकी सबसे बड़ी ताकत हैं, यदि कोई आपको परेशान कर रहा हैं, उसका बुलंद आवाज में सामना करें उसे तत्काल जवाब दे। सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहे, नकारात्मकता को अपने आसपास फटकने भी ना दे, तीन दिन के इस प्रशिक्षण में जो भी गुर आपने सीखे हैं, उनका अभ्यास करें और खुद को मजबुत बनाए अपने घर परिवार और समाज को मजबुत बनाए।
यह बात क्षैत्रीय विधायक एवं जिला मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संरक्षक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने पिपलौदा रोड़ स्थित महाराणा प्रताप मांगलिक भवन पर आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की जावरा शाखा और लीनेस क्लब जावरा के सौजन्य से रतलाम अमेच्योर मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर कहीं। अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा अध्यक्ष डॉ हमीरसिंह राठौर ने शिविर में शामिल हुई बालिकाओं से कहा कि उन्है समापन पर उपहार स्वरुप लाठी भेंट की जा रही हैं, जिसका उपयोग वे सेल्फ डिफेंस के साथ अपने घर परिवार में भी सुरक्षा के लिए कर सकती हैं। लाठी चलाने का जो गुर आपने यहां सीखा हैं वह अपने घर के आसपास रहने वाली बालिकाओं को भी सीखाए ताकि वे भी समय आने पर अपना ओर अपने परिवार की बचाव विपरित परिस्थिति में कर सकें। इस दौरान गौशाला तालिदान के अध्यक्ष व समाजसेवी गजराजसिंह राठौर (गज्जु बना तालिदाना), नपा पार्षद रजत सोनी, लीनेस क्लब अध्यक्ष कविता कुंवर चौहान, समाजसेवी कामिनी राठौर, जनपद सदस्या प्रीयाकुंवर सिसौदिया ने भी सम्बोधित किया। संचालन बलवंतसिंह देवड़ा ने किया। आभार जयेश राठौर ने माना। 125 बालिकाओं ने पाया प्रशिक्षण –
रतलाम अमेच्योर मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पाटीदार ने बताया 28 से 30 जून तक आयोजित किए गए इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में 12 वर्ष से अधिक की करीब 125 बालिकाओं ने भाग लेकर विपरीत परिस्थितियों में अपनी रक्षा करने के गुर सीखें, साथ ही तलवार और लाठी चलाने का प्रशिक्षण भी लिया। प्रशिक्षण जिला मुख्य मार्शल आर्ट प्रशिक्षक बलवंत सिंह देवड़ा द्वारा दिया गया। लीनेस क्लब ने प्रदान की सुरक्षा हेतु प्रत्येक बालिका को लाठी –
लीनेस क्लब सचिव विनीता सोनी ने बताया कि क्लब की अध्यक्षा कविता कुंवर के आग्रह पर समाजसेवी गजराजसिंह और रजत सोनी ने शिविर में शामिल हुई सभी बालिकाओं को उपहार स्वरुप लाठी प्रदान की। सभी को लाठी के साथ प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी भेंट किया गया। इस मौके पर लीनेस की चार्टर अध्यक्ष पुष्पा वरुण, कोषाध्यक्ष रेखा रावल, पुष्पा गुप्ता, दिपीका सोनी, अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के बहादुरसिंह सोगनरा, हरिसिंह चौहान, दिलीपसिंह कछावा, शैलेन्द्रसिंह चौहान, जनपद सदस्य तेजसिंह सोलंकी, विजयपालसिंह के साथ एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जयेश राठौर, उपाध्यक्ष रणवीर सिंह सोलंकी, संस्था सदस्य सचिन सिसोदिया, शुभम सिंह राणा, प्रियंका जोशी, देवांश राठौर, माही हाडा, मोक्ष दायम, मिताली शर्मा, हर्षिता सूर्यवंशी, सोनू शर्मा ने आदि उपस्थित रहे।