– मामला बस स्टैंड के पीछे का …
जावरा। बस स्टैंड के पीछे स्थित सेफ्टिक टैंक में गिरी गाय को सुरक्षित निकाल लिया गया। वार्ड 29 के पार्षद शिवेंद्र माथुर नगर पालिका अमले के साथ मौके पर पहुंचे और अन्य लोगों की मदद से गाय को रस्सी के सहारे बाहर निकलवाया। जबकि एक ओर गौ वंश मृत अवस्था में टैंक में तैरता नजर आ रहा था। जिसे नपा की जेसीबी व अन्य संसाधन से टैंक से निकाला गया। मामला रविवार प्रात: 10.30 बजे का बताया जाता है। समीप ही कॉलोनी में रहने वाले एक रहवासी ने टैंक में गाय का मुंह दिखाई देने पर बस स्टैंड पर मौजूद प्रेस फोटोग्राफर सुनील असावरे को इसकी सूचना दी। इस पर सुनील ने तत्काल नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष यूसुफ कडपा व क्षेत्र के सफाई दरोगा करन कल्याणे को फोन पर मामले की जानकारी दी। मामले के सूचना मिलते ही कडपा ने तुरंत नपा कर्मचारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। इस बीच वार्ड के पार्षद शिवेंद्र माथुर भी वहां आ पहुंचे। उन्होंने नपा अधिकारियों के साथ ही पशु चिकित्सक को कॉल कर सारी स्थिति से अवगत कराया। यह सेफ्टिक टैंक जीर्ण शीर्ण अवस्था में होकर खुला हुआ है, जो क्षेत्रवासियों के लिए दुर्गंध की वजह बना हुआ है, वहीं इसके आसपास लगे सीमेंट के पोल पर की गई तार की फेंसिंग उखाड़ दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि तार फेंसिंग नहीं होने से गायें इसमें जा गिरी। ओपन पड़े सेफ्टिक टैंक के चलते कभी भी कोई बडी दुर्घटना हो सकती है। जीवित गाय को निकालने में माथुर के साथ ही महेश राठौर, समरथ राठौर, सुनील असावरे व नपा की सफाई टीम का सराहनीय सहयोग रहा। नागरिकों ने टैंक की मरम्मत कराने और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग नगर पालिका के जिम्मेदारों से की है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.