जावरा। भारत सरकार द्वारा संचालित दिनांक 14 सितम्बर से 1 अक्टुबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर शासन निर्देशानुसार नगर के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के सक्रिय सहयोग से बडे स्तर पर सफाई अभियानों आदि अन्य जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में नपा अध्यक्ष अनम मो. युसूफ कड़पा, नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया, सभापति स्वच्छता विभाग यास्मीन इमरान कबाड़ी के नेतृत्व में बुधवार को वार्ड स्तर पर घर-घर कचरा संग्रहण एवं पृथ्क्करण हेतु जागरूकता संवाद एवं मेरा घर स्वच्छ घर अभियान, स्वच्छता चौपाल तथा विशेष स्वच्छता श्रमदान का आयोजन बोहरा बाखल, अस्तबल, जनताकॉलोनी, बर्फ खाना, महिदपुरगेट, मामु साहब की दरगाह, घंटाघर चौराहा, बजाज खाना आदि अन्य स्थानों पर किया गया साथ ही नगर पालिका जावरा द्वारा नागरिकों से स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की। सफाई मित्रों की स्वास्थ जांच करवाई –
नगर पालिका टॉउन हॉल में नगर पालिका जावरा द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन कर सफाई मित्रों के स्वास्थ्य जांच कराई गई, उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों में नपाध्यक्ष नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया, सभापति यास्मीन इमरान कबाड़ी, सभापति लोकेश विजवा, नपा पार्षद तेजसिंह कदम, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक लोकेश कुमार विजय, वर्षा श्रौत्रिय अध्यापिका, रितु सोनी सामुदायिक संगठिका, प्रभारी लिपिक पुखराज बिड़वान, प्रभारी लिपिक दशरथ चौहान, सिविल हॉस्पिटल स्टॉफ, नपा सफाई मित्र, एनजीओ क्लीन इंडिया प्रोजेक्टर अदनान खान व टीम के सदस्य आदि अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिकगण, नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.