सड़क हादसे में बनवाड़ा के 18 वर्षीय युवक की मौत, तीन घाय
जावरा। हुसैन टेकरी के समीप रोजाना रोड पर मंगलवार की रात करीब पौने 10 बजे दो मोटर साईकल की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि 1 महिला और 2 पुरुष घायल हुवे। गंभीर घायल दोनों पुरुषों को रतलाम रेफर किया गया है, जबकि महिला जावरा में उपचाररत है।
मिली जानकारी अनुसार मोटर साईकल से जावरा से बनवाड़ा जा रहे भाई बहन हुसैन टेकरी के समीप सामने से आ रही बाइक से भीड गए। आमने सामने हुई टक्कर में बाइक चला रहे दिलीप पिता भेरूलाल (18) निवासी बनवाड़ा की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन मधु पति पप्पू (25) निवासी बनवाड़ा घायल हो गई। वही दूसरी बाइक पर सवार जावरा के कुम्हारी पूरा निवासी युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 की।मदद से जावरा के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहाँ से 2 युवकों को गंभीर हालत में रतलाम रेफर किया गया। वही घायल मधु का जावरा में ही उपचार चल रहा है।