– दोनो पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने बनाए नामजद 8 से अधिक आरोपी
जावरा। लेबड़ नयागांव फोरलेन स्थित ग्राम बागाखेड़ा पर राजपुताना ढाबे पर बीती रात दो पक्षों के बीच रोटी की बात पर विवाद हो गया, विवाद मारपीट के साथ जान लेवा हमले तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट पर दोनो पक्षों के आरोपियों पर धारा 307 के साथ अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है, दोनो पक्षों के आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
औद्योगिक थाना पर पदस्थ एसआई बीएस राठौर ने बताया कि बागाखेड़ा स्थित राजपुताना ढाबे पर बीती रात राहुल पिता रतनलाल सूर्यवंशी निवासी ऊणी थाना बड़ावदा रोटी की बात पर आरोपी मांगीलाल पिता नागुलाल तथा प्रदीप पिता मांगीलाल के बिच विवाद हो गया। आरोपियों ने राहुल के साथ कुल्हाड़ी व ल_ से जान से मारने की नियत से मारपीट की, जिस पर पुलिस ने राहुल की रिपोर्ट पर आरोपी मांगीलाल औ प्रदीप के खिलाफ भादवि की धारा 307, 34 तथा 25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं। वहीं प्रदीप की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी राहुल पिता रतनलाल सूर्यवंशी के साथ विशाल पिता विजय निवासी चिकलाना, युवराज पिता सुनिल निवासी बागाखेड़ा, कुशाल पिता सुनिल निवासी बागाखेड़ा, यशवत पिता नाहरसिंह निवासी बागाखेड क साथ अन्य 5 से 6 लोगों के खिलाफ जान से मारने की नियत से मारपीट करने के चलते भादवि की धारा 307, 147, 148 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दोनो पक्षों के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।