– सकल पंच धाकड़ समाज ने निकाली कलश शोभायात्रा
जावरा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अखिल भारतीय श्री धाकड़ युवा संघ समस्त धाकड़ समाज क्षेत्र जावरा द्वारा हल षष्ठी कृषि कार्य बल व समृद्धि के दाता कृषकों के आराध्य देव शेषनाग अवतार, धरणीधर,भगवान बलराम का जन्मोत्सव रविवार को बड़े धूम धाम से मनाया गया। धाकड़ समाज सकल पंच द्वारा रविवार को भगवान श्री बलराम जयंती के उपलक्ष में भव्य चल समारोह एवं भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे सर्वप्रथम अश्वमेघ पर घुड़ सवार हाथ में भगवा ध्वजा लेकर आगे आगे चल रहे थे। उसके बाद समाज सत्यनारायण ओरा सपत्नीक मुख्य कलश धारण कर चल रहे थे। कलश यात्रा में महिलाए केसरिया साड़ी पहन कर अपने सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। चल समारोह में ढोल की थाप और डीजे की धुन पर समाज की महिलाएं और बालक, बालिकाएं नृत्य करते हुवे चल रहे थे। समाज के सदस्य सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहने गले में भगवा दुपट्टा डाले हुवे चल रहे थे। समारोह में बग्गी में सवार स्वामी श्री हीरानंदजी महाराज, श्री कृष्ण-बलराम की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
शहर के इन प्रमुख मार्गो से निकला चल समारोह –
श्री बलराम जयंति महोत्सव के तहत सकल पंच धाकड़ समाज द्वारा गीता भवन से चल समारोह निकाला जो गोवर्धन नाथ मंदिर, शुक्रवारिया ,फूटी बावड़ी,पीपली बाजार,जवाहर पथ, चूड़ी बाजार, बजाज खाना, घंटाघर चौराहा, खारीवाल मोहल्ला, आजाद चौक, सोमवारिया से गीता भवन, खाचरोद नाका होते हुवे नरसिंह मंदिर धाकड़ धर्मशाला पहुंचा। जहा पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान कृष्ण बलराम जी की आरती उतरी गई। चल समारोह का नगर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। चल समारोह समाप्ति के बाद समाजजनों ने महाप्रसादी ग्रहण की।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.