– महाराणा प्रताप मांगलिक पर होगी सभा, साफा बांध प्रतियोगिता भी होगी
जावरा। वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप का 484 वां जन्मोत्सव रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धुमधाम से मनाया जाएगा। पिपलौदा रोड़ स्थित महाराणा प्रताप मांगलिक पर भी समाजजनों की सभा होगी साथ ही 18 वर्ष तक के बालक/बालिकाओं के लिए साफा बांध प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया हैं।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रवक्ता शैलेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे पिपलौदा रोड़ राठौर नर्सिंग होम के पीछे स्थित महाराणा प्रताप मांगलिक भवन पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जाएगा। माल्यापर्ण के बाद सभा का आयोजन होगा। जिसमें पूज्य संत नरेन्द्र गिरीजी महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा। वहीं मुख्य वक्ता के रुप में गायत्री शक्ति पीठ, कोटा के प्रमुख संचालक युधिष्ठिरसिंह हाड़ा उपस्थित रहेंगे। सभा के दौरान समाज के 18 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिए साफा बांध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई हैं। महासभा संरक्षक व पूर्व गृह मंत्री भारतसिंह, अध्यक्ष डॉ हमीरसिंह राठौर, सचिव जितेन्द्रसिंह राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रमसिंह सोलंकी, बहादुरसिंह सोनगरा, दिलीपसिंह कछावा, हरिसिंह चौहान, नंदेश्वरसिंह सेंगर, नेपालसिंह खजुरिया, दिपेन्द्रसिंह धतुरिया, कमलसिंह सोनगरा, पर्वतसिंह सोनगरा, सोमेन्द्रसिंह सिसौदिया, पवनसिंह खिंची, पप्पुसिंह राठौर, खुमानसिंह कछावा आदि ने आयोजन में अधिक से अधिक की संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.