– नववर्ष मिलन पर गोट के साथ हुआ सम्मान समारोह
जावरा। राठौर समाज जावरा की नववर्ष मिलन और वार्षिंक गोट का आयोजन राठौर धर्मशाला पर किया गया। जिसमें भगवान श्री गणेश की आरती के साथ ही समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया। समाज के नवीन अध्यक्ष जगदीश सोलंकी ने अपनी कार्यकारिण का विस्तार करते हुए 10 वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ 21 पदाधिकारियों व सदस्यों की कार्रकारिणी घोषित की। जिसमें सचिव पद पर पवन परमार (मामाश्री), कोषाध्यक्ष पद पर विकास राठोर (सर) को मनोनित किया गया। समाज के वरिष्ठ समाजसेवी रमेशचन्द्र सोलंकी को कर्मयोद्धा नाम देकर सम्मानित किया। वहीं सभी नवीन पदाधिकारियों तथा समाज के वरिष्ठजनों को भगवा दुप्पटा ओढ़ाकर सम्मानित किया। संचालन पवन परमार ने किया। आभार जगदीश सोलंकी ने माना।
नवीन कार्यकारिणी में इन्है मिला स्थान –
राठौर समाज अध्यक्ष जगदीश सोलंकी ने अपनी कार्यकारिण्ी में परामर्शदाता के पद पर पूर्व अध्यक्ष महेश राठौर (सेलिब्रेशन), मुकेश भाटी (एडवोकेट), मांगीलाल राठौर तथा श्याम राठौर, वरिष्ठ मार्गदर्शक पद पर जगदीश सिंघल, सत्यनारायण राठौर (दिनेश किराना), रामचंद्र चौहान, गोरधनलाल राठौर (मिर्ची वाले) शिवनारायण राठौर (सिल्लू भैया), महामंत्री दिनेश राठौर (होटल सांईराज), कमल सिंघल, धर्मशाला निर्माण समिती में रमेशचंद्र सोलंकी, मुकेश राठौर (पप्पू भैया), संतोष बोराणा (साईं कृपा नमकीन), कमल राठौर (होटल गुरुकृपा) संजय गेहलोत (पानी पताशा), संगठन मंत्री पंकज राठौर (पटवारी साहब), निरंजन भाटी, सह कोषाध्यक्ष हरीश सोलंकी (गंगासागर डिस्पोजल), सह सचिव मनोज राठौर (एलआईसी), उपाध्यक्ष मुकेश राठौर (काँटा बाट), कमल राठौर (होटल गुरुकृपा), सुनील राठौर (मिर्ची वाले), राकेश राठौर (लाइट वाले), धर्मशाला प्रभारी रमेशचंद्र सोलंकी, मंदिर प्रभारी संजय गेहलोत (पानी पताशा) मीडिया प्रभारी संतोष बोराणा (साईं कृपा नमकीन), बद्रीलाल चौहान (पत्रकार), प्रचार मंत्री मुकेश राठौर (पप्पू भइया), सुभाष राठौर के साथ कार्यकरिणी सदस्यों में राजेश राजू सलाडिय़ा, समरथमल राठौर मामाजी, शंकरलाल राठौर (काकाजी), विजय राठौर (रिंगनोद), राकेश राठौर (आशीर्वाद आइसक्रीम) को शामिल किया गया हैं।