जावरा । रत्नराज परिसर में श्रीं रत्नेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रत्नराज महिला मंडल एवं रत्नराज बहु बेटी समिति द्वारा फाग उत्सव मनाया गया। इस दौरान महिला व बेटियों ने फुल-गुलाल से होली खेलकर उत्सव मनाया। साथ ही भजनों का भी गायन किया , इस दौरान महिलाएं नृत्य करती रही। उत्सव में श्रीकृष्ण एवं राधा का रूप धारण कर आए बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुत दी गई। शाम को महाआरती कर फलाहार प्रसादी वितरित की गई। इस मौके पर रत्नराज परिसर की समस्त महिलाएं उपस्थित थी।