जावरा। अभिभाषक संघ जावरा के कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद राज्य सभा सदस्य व सुप्रीम कोर्ट के सुप्रसिद्ध एडवोकेट विधिवेत्ता विवेक तन्खा व मन्दसौर जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने जावरा अभिभाषक संघ के कार्यों की सराहना करते हुए संघ द्रारा की गई मांगों पर सांसद निधि से कार्य करवाने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद 15 जनवरी 24 को राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने महिला अभिभाषकों के लिए अलग से विश्राम कक्ष व सुविधा घर निर्माण के लिए 10 लाख की सांसद निधि प्रदान की, वहीं लायब्रेरी के लिए 50 हजार रुपए की राशि भी अलग से प्रदान की। इसी तरह मन्दसौर जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने भी अभिभाषक परिसर में सीसी निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार की राशि प्रदान की है। अब दोनो सांसदों की राशि से विकास कार्य किए जाएंगे। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष स्नेह मेहरा एडवोकेट , उपाध्यक्ष जयन्त व्यास एडवोकेट, सचिव भरत सैनी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष राहुल पहाडय़िा एडवोकेट, सहसचिव की, दीपाली एडवोकेट व लायब्रेरियन सचिव चरणसिंह सोनगरा, मिडिया प्रभारी एडवोकेट सुजानमल कोचट्टा ने दोनो सांसदों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि संघ द्रारा शीघ्र ही कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर कर निर्माण की रूपरेखा बनाई जावेगी व निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के माध्यम से शीघ्र ही निर्माण प्रारंभ किया जाएगा।