– डोडाचुरा के साथ एक इनोवा कार सहित 16 लाख का मश्रुका जब्त
जावरा। अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध जारी अभियान के तहत जावरा औद्योगिक क्षैत्र पुलिस थाना ने इनोवा कार से राजस्थान के एक युवक के कब्जे से 200 किलोग्राम डोडाचुरा जब्त किया हैं।
अभियान के तहत एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम की टाम ने मुखबीर सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना पर पदस्थ उनि प्रतापसिंह भदौरिया को मुखबिर सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बिना नम्बर की इनोवा कार से एक व्यक्ति डोडाचुरा भरकर मन्दसौर तरफ से फोरलेन हायवे होते हुये रतलाम तरफ जाने वाला है । जो सूचना पर तत्काल टीम रवाना होकर मुखबीर बताये अनुसार होटल प्रेसिडेन्ट होटल के सामने जोयो तिराहा जावरा थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा जिला रतलाम पहुचे जहां नाकाबन्दी करते कुछ देर बाद एक सफेद रंग की बिना नम्बर की इनोवा कार आती दिखी जिसे फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकड़ा गया। बाद वाहन चालक को कार से उतारकर नाम पता पुछते उसने अपना नाम विकास पिता महीराम विश्नोई (19) निवासी ग्राम गोदु थाना बज्जु जिला बिकानेर राजस्थान का होना बताया। इनोवा कार की तलाशी लेते कार के अन्दर 10 प्लास्टिक के काले रंग के बोरो मे भरा मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजन 200 किलोग्राम होना पाया गया। मौके पर डोडाचुरा एवं इनोवा कार की विधिवत जप्ती की कार्यवाही की गयी तथा आरोपी विकास पर धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।डोडाचुरा सहित 16 लाख का मश्रुका जब्त –
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 प्लास्टिक के काले रंग के बोरो मे भरा मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजन 200 किलोग्राम किमती 6,00,000 रूपये, एक सफेद रंग की बिना नम्बर की इनोवा कार कीमती 10,00,000 रूपये सहित कुल 16 लाख रुपए का मश्रुका जब्त किया हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि प्रतापसिंह भदौरिया, संजय आंजना, विष्णु चंन्द्रावत, मुकेश पाटीदार, हर्षवर्धनसिंह, अभिजीत सिह तोमर, दीपराज सिंह, रविन्द्रसिंह चौहान, विनोद माली, सांवरिया पाटीदार, योगेश राठौर, योगेन्द्र कारपेन्टर, मनोहर गायरी, रविन्द्रसिंह राठौर की सराहनीय भूमिका रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.