जावरा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एंव सांसद व्हीडी शर्मा, भाजयुमो की प्रदेश प्रभारी एंव भाजपा प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार की सहमति से युवा मोर्चा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त लोकसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें जावरा-मंदसौर संसदीय क्षैत्र हेतु युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल ओस्तवाल को प्रभारी मनोनित है। राहुल ओस्तवाल ने बताया कि उनके साथ आयुष कोठारी को भी प्रभारी बनाया गया है साथ ही सह प्रभारी अनुकूल सोनी, संदीप राठौड़, भानुप्रतापसिंह तथा अंकित गर्ग (गोलु) को मनोनीत किया है।