– उत्तर प्रदेश के मंत्री और महाराष्ट्र शिवसेना विधायक पर भी कार्रवाई करने की रखी मांग
जावरा। लोकसभा में विपक्ष के नेता व सांसद राहुल गांधी पर आपत्तीजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने विरोध दर्ज करते हुए अशोभनीय टिप्पणी करने वाले केन्द्रीय मंत्री, यूपी सरकार के मंत्री के साथ महाराष्ट्र शिवसेना विधायक पर प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर शहर थाना पर आवेदन सौंपा।
गुरुवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अल्पसंखयक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रिज़वान पठान द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरुण श्रोत्रिय (एडवोकेट) की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह और महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड द्वारा विपक्ष के नेता एवं सांसद राहुल गांधी के बारे में जो आपत्तिजनक टिप्पणी की उसके विरोध में एक आवेदन जावरा शहर थाना प्रभारी को दिया गया । आवेदन में उक्त नेताओं पर कानुनी कार्रवाई करने के साथ शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करने के साथ तीनों पर न्यायालय में वाद दायर कर कठोर से कठोर दण्ड दिए जाने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस नेता विनोद मेहता, मोहनलाल सैनी, पेपा पहलवान, अजय श्रीवास्तव (एडवोकेट), जमील उस्मानी (एडवोकेट), सियासत खान, नवाब हैदर अली, कृष्णा अकेडिया, आबिद खान, मोहम्मद उमर, इकबाल कबाड़ी, राजू मालवीय, वहीद खान, अजहर खान, मांगीलाल पटेल सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.