– श्री नाकोड़ा भैरव भक्त मंडल ने की पहल, बुधवार को 8 यात्रियों का पहला जत्था हुआ रवाना
जावरा। श्री नाकोड़ा भैरव भक्त मंडल जावरा द्वारा प्रत्येक पूनम पर श्री नाकोड़ा महातीर्थ की यात्रा का अवसर संस्था द्वारा प्रदान करने हेतु पहल की हैं। जिसके तहत प्रत्येक पूनम को जावरा से नाकोड़ा तीर्थ तक भक्तों को यात्रा न्यूनतम शुल्क पर करवाई जाएगी। यात्रा का श्रीगणेश बुधवार को 8 यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करने के साथ हुआ।
संस्था के अध्यक्ष विपिन बरैया ने बताया कि संस्था के सस्थापक यश जैन एडवोकेट की पहल पर इस यात्रा का शुभारंभ एवं प्रथम पूनम के दर्शन के लिए 8 यात्रियों का पहला जत्था पिपली बाज़ार जैन मन्दिर से 22 मई 2024 को रवाना किया गया। यात्रियों को माला पहना कर एवं श्रीफल अर्पित कर महातीर्थ की यात्रा के लिए रवाना किया गया। साथ ही प्रत्येक पूनम के लिए अधिक से अधिक संख्या में दादा के भक्तो को यात्रा कर दर्शन हेतु आग्रह किया हैं। किया लाभार्थियों का बहुमान –
श्री नाकोड़ा महातीर्थ की पहली यात्रा के वाहन के लाभार्थी पारसमल, आशीष, अभिषेक सकलेचा परिवार, भोजन के लाभार्थी परिवार श्रीपाल, रजनीश, राहुल तलेरा परिवार (ऊपरवाड़ा) का बहुमान संस्था के संरक्षक यश जैन, सचिव मोनु छाजेड़, उपाध्यक्ष शेखर नाहर, नरेन्द्र गोधा, आदर्श दख, कोषाध्यक्ष संदीप श्री श्रीमाल के साथ सदस्य राजेन्द्र खारीवाल आदि ने किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.