जावरा। सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती पुरम पहाडिय़ा रोड़ जावरा के छात्र-छात्राओं की हैंडबॉल में ऐतिहासिक विजय प्राप्त करते हुए शनिवार को प्रांत प्रतियोगिता जो की केशव विद्यापीठ इंदौर में आयोजित हुई में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरम पहाडिय़ा रोड जावरा की किशोर वर्ग बहनों ने फाइनल में खंडवा को 5/0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और बालक किशोर वर्ग ने भी फाइनल में केशव विद्यापीठ इंदौर को 16/7 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।