– जिन्होने विश्वास नहीं किया, वे ५ साल मेरा काम देखे
– जिन गांवों और मोहल्लोंं में नहीं पहुंच सका वहां धन्यवाद यात्रा लेकर पहुंचुंगा
जावरा। मतदान के अगले दिन करणी सेना परिवार प्रमुख तथा निर्दलीय प्रत्याशी जीवनसिंह शेरपुर का शनिवार को सुबह 8 बजे से दिनभर कार्यकर्ताओं से मिलने का सिलसिला चला। कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के मतदाता कि जानकारी देते रहे दोपहर में जावरा सिविल हॉस्पिटल के सामने ट्रैफिक जाम को देखा तो वह अपनी गाड़ी से उतरकर खुद ही ट्रैफिक क्लियर करते हुए देखे गए। दोपहर में फेसबुक पर लाइव आकर मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए जीवनसिंह ने कहा कि जावरा विधानसभा के जितने भी मतदाता हैं, उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार जिन्होंने अपार समर्थन और प्यार दिया मैं मंचो के माध्यम से चौपाल के माध्यम से छोटी-छोटी संभाओं के माध्यम से मेन बोला था कि 17 तारीख तक आपको मेरी लड़ाई लडऩी है, उसके बाद में मैं आपकी लड़ाई लडूंगा। आपने जो प्यार दिया उसका में सदैव में ऋणी रहूंगा आपके हक और अधिकारों के लिए चाहे सड़क हो या सदन हो सभी जगह हमेशा लड़ता रहूंगा। आप लोगों का त्याग आप लोगों का समर्पण आप लोगों का बलिदान जीवन सिंह हमेशा याद रखेगा आपके हक अधिकारों के लिए आपके मान सम्मान के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा
हमने चुनाव हमारे सिद्धांतो पर लड़ा हमारे विचारों पर लड़ा। भगवान ने चाहा तो परिणाम हमारे पक्ष में होंगे। दोनों दलों को छोड़कर आपने मेरा साथ दिया और पूरी ताकत के साथ लड़े जितने भी भाई हैं जो दोनों दलों को छोड़कर आए हैं उनका भी मैं दिल की गहराई से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। आप लोगों ने जो मेरे ऊपर विश्वास जताया उसको मैं कभी खराब नहीं होने दूंगा। हर जगह हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहूंगा आपका सहयोग पाकार आपका साथ पाकर मैं वैसे भी चुनाव जीत गया। उसके बावजूद भी अगर परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आते हैं तब भी सड़क पर आकर आपकी लड़ाई को प्राथमिकता से लडूंगा और आपका साथ निभाऊंगा। हमारे सामने दोनों दलों के लोग भी थे जाने अनजाने में अगर मैंने कुछ बोला हो और उनके दिल को ठेस पहुंची हो तो उनसे भी मैं क्षमा मांगता हूं।
5 साल हमारा काम देखेगी जनता –
जीवनसिंह ने कहा कि जिन्होंने विश्वास नहीं जताया उनको भी धन्यवाद उनसे हम निवेदन करते हैं 5 साल आप हमारा काम देखिए और हम पर विश्वास करिएगा हम सबको साथ में लेकर चलते हैं और आगे भी साथ लेकर चलेंगे। परिणाम जो भी आए हमारा कर्तव्य है की जावरा का विकास हो जावरा जिन मूलभूत सुविधाओं से वंचित है उनको पूरी करें भगवान हमको जवाबदारी देगा तो हम सदन में लड़ेंगे नहीं देगा तो सड़क पर लड़ेंगे पर जीन वादों को हम आप से करके गए हैं उनको पूरा करवाएंगे ऐसा नहीं है कि हम वादो को भूल गए हैं जितनी भी समस्या हमारे पास में आई है उन सारी समस्याओं के लिए सड़क पर आवाज उठाएंगे और सदन पर हमें मौका दिया तो सदन में आपकी आवाज को बुलंद करेंगे। जिन गांवों में जिन मोहल्ले में मैं नहीं पहुंच पाया उनके पास मैं धन्यवाद यात्रा लेकर पहुंचूंगा। रिजल्ट जो भी आएगा आपके लिए काम करेंगे आपके लिए लड़ेंगे और लड़ाई को प्राथमिकता से जितनी भी मूलभूत सुविधा नहीं मिली है उनको लेकर भी लड़ेंगे चाहे वह अवैध कॉलोनी को वेध बनाना हो चाहे उनमें जो मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही हो चाहे किसानो की लड़ाई हो उसके अलावा भी जितनी भी मांगें उनके लिए हमेशा लडुंगा। जिन्होंने विश्वास नहीं किया उनका विश्वास जीत कर बताऊंगा।