– माता पिता रतलाम मजदुरी पर गए थे
जावरा । शहर के पिपलौदा रोड़ स्थित पटेल कॉलोनी के समीप संस्कार रेसीडेंसी में बनी पानी की टंकी के समीप एक होद में डुबने से 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया बालक होद में नहाने गया था, जिस पर डुबने से उसकी मौत हुई है, शनिवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
औद्योगिक क्षैत्र थाना से मिली जानकारी अनुसार पटेल कॉलोनी में झोंपड़ी बनाकर निवास करने वाले प्रदीप पिता प्रकाश खराड़ी (6) निवासी गराड़ थाना सरवन हॉल मुकाम पटेल कॉलोनी संस्कार रेसीडेंटसी में बनी पानी की टंकी के पास बने होद में डुबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रदीप के माता पिता जो कि मजदूरी करते है, शुक्रवार को भी वे रतलाम मजदूरी करने गए थे। दोपहर में बालक नहाने के हिसाब से होद में गया होगा, इस दौरान वह डुब गया, पुलिस ने बताया कि बालक को शव नग्न अवस्था में मिला है, इससे पृथम द्रष्टया वह नहाने के लिए होद में उतरा होगा और डुब गया होगा। सूचना शव को होद से निकाल पंचनामा बना कर मर्ग कायम किया गया है।