जावरा। सकल पंच धाकड़ समाज नरसिंहपुरा द्वारा भगवान नरसिंहजी की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। इस दौरान समाजजनों द्वारा नरसिंह मंदिर पर विराजमान नरसिंह भगवान, भोलेनाथ का विधि विधान से पंडितजी द्वारा मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया गया। फिर कलश यात्रा निकाली गई। नरसिंह मंदिर से बग्गी व घोड़ी में भगवान नरसिंह विराजमान थे। यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश उठाकर शामिल हुई तो डीजे की धुन पर युवक-युवतियां थिरकते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा नरसिंह मंदिर से प्रारंभ हुई जो हाथी खाना, जागनाथ महादेव शंकर मंदिर, बजाजखाना, घंटाघर होते हुए पिपली बाजार, फूटी बावड़ी, नरसिंहपुरा होकर पुन: नरसिंह मंदिर परिसर पहुंची, जहां दिनभर अनुष्ठान, हवन समाजजन द्वारा किए गए। कलश यात्रा का अनेक स्थानों पर जगह-जगह स्वागत किया गया। उसके बाद नरसिंह भगवान एवं खेड़ापति हनुमानजी की महाआरती की गई। नरसिंह मंदिर धाकड़ समाज सकल पंच द्वारा महाप्रसादी का धाकड़ धर्मशाला में आयोजन किया गया।