जावरा। प्रत्येक वर्ष भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया जाता है। सत्र 2023-24 में राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन हरियाणा सरकार के युवा कार्य शक्ति एवं खेल विभाग द्वारा फतेहाबाद में 12 मार्च से 18 मार्च तक किया गया है। फतेहाबाद में आयोजित इस एनआईसी कैंप में भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत एमएससी. द्वितीय सेम. रसायन शास्त्र की होनहार व सक्रिय स्वयंसेवक छात्रा किरणबाला शर्मा ने शिविर में रतलाम जिले का कुशल नेतृत्व करते हुए महाविद्यालय सहित जिले को गौरवांवित किया है। छात्रा ने इस कैम्प के माध्यम से अपने व्यवहार में आए सकारात्मक परिवर्तन का जिक्र कर शिविर में सीखें नवाचारों को आजीवन जीवन में धारण करने की बात कहीं। संस्था प्राचार्य डॉ.एजी.पठान की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती को नमन कर छात्रा का माल्यार्पण करते हुए प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मान किया गया है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. शिवसागर मौर्य, बालिका वर्ग कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संगीता जटिया, डॉ.विद्या तिवारी, डॉ.बीएस.किराड़े, डॉ.मंजुला अलांसे, डॉ. आभा सक्सेना, प्रो. रमेश वसुनिया, लवकुश पाटीदार सहित महाविद्यालय स्टॉफ के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त कर गौरवान्वित महसूस किया। स्वयंसेवक छात्रा की इस विशिष्ट उपलब्धि पर महाविद्यालय में उनका स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।